ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 69 Episode Highlights: श्रीजीता डे के घर में आते ही बौखलाई टीना दत्ता रोते हुए आईं नजर और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 69 Episode Highlights: श्रीजीता डे के घर में आते ही बौखलाई टीना दत्ता रोते हुए आईं नजर और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 को शुरू हुए 2 महीने से अधिक वक्त हो चुका है और इसी के साथ अब घर में आखिरकार सीजन के पहले दो वाइल्ड कार्ड्स भी आ गए हैं। जी हां, गुरुवार के बिग बॉस के एपिसोड में श्रीजीता डे की एंट्री होती है लेकिन उनके आने से टीना दत्ता बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं देती हैं। वहीं दूसरी ओर शालिन भनोट और टीना दत्ता के बीच दूरी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस में कल क्या-क्या हुआ।

टीना और शालिन की दोस्ती में आई दरार

टीना और शालिन सुबह-सुबह एक बार फिर से लड़ते हुए दिखाई दिए और ऐसा लग रहा है कि अब दोनों की दोस्ती में दरार आती जा रही है। इसके कुछ देर बाद टीना रोते हुए दिखाई देती हैं। वह शालिन को कहती हैं कि आप मेरे लिए कुछ मत करना।

घर में हुए श्रीजीता की एंट्री

बिग बॉस ने कहा कि इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क सबसे अहम था और वेकअप कॉल था हमारे सबके लिए। बिग बॉस कहते हैं कि इस हफ्ते सभी घरवाले सुस्त और इधर उधर लेटे हुए दिखाई दिए। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपकी सुस्ती को दूर करने के लिए एक योगा एक्सपर्ट आ रही हैं और इसी के साथ श्रीजीता की वापस से बिग बॉस 16 में एंट्री होती है। बिग बॉस बतौर योगा एक्सपर्ट उनका घर में स्वागत करते हैं। श्रीजीता सबसे पहले निमृत कौर को मिलने के लिए बुलाती हैं। इसके बाद वह निमृत को योगासन कराती हैं। इसके बाद अंकित को बुलाती हैं श्रीजीता। तीसरे नंबर पर सुंबुल को बुलाती हैं श्रीजीता। चौथे नंबर पर आती हैं टीना दत्ता। श्रीजीता, टीना को कहती हैं कि वह अंदर से ब्लैक हैं और उनकी एनर्जी काफी नकारात्मक है। बिग बॉस कहते हैं कि क्या आप दिल से घर में वापस जाना चाहती हैं और फिर वह कहती हैं कि हां बिग बॉस मैं चाहती हूं। इसके बाद बिग बॉस उनका बतौर वाइल्ड कार्ड घर में स्वागत करते हैं।

घर में होती है श्रीजीता की एंट्री

इसके बाद श्रीजीता घर में एंट्री करती हैं और सभी घरवाले उनसे बहुत ही खुश होकर मिलते हैं। इस दौरान अर्चना कहती हैं कि तुमने टीना को जो बोला बड़ा मजा आया। इसके बाद श्रीजीता भी कहती हैं बड़ा मजा आया और फिर वह शालिन को कैमरा में देखते हुए गले लगाती हैं। हालांकि, इन सब चीजों से टीना बिल्कुल खुश नहीं होती हैं और बिग बॉस को कहती हैं कि आपको मेरी खुशी अच्छी नहीं लग रही थी। इसके बाद वह शालिन से सवाल करती हैं कि उसके बोलने से मेरा दिल काला हो जाएगा क्या।

ADVERTISEMENT

प्रियंका फिर रोते हुए आईं नजर

प्रियंका, अंकित, साजिद और टीना साथ में बैठे होते हैं और प्रियंका कहती हैं कि क्या मैंने इसे मना किया बात करने से और फिर वह रोने लगती हैं और फिर साजिद खान बोलते हैं कि तुम रो मत। इसके बाद अंकित कहते हैं कि तू गलत तब होती है, जब तू मेरे लिए एक्सप्लेनेशन देती है और इसके बाद दोनों की थोड़ी सी बहस होती है।

शालिन और श्रीजीता आपस में बात करते हुए आते हैं नजर

श्रीजीता, शालिन को कहती हैं कि आप समझदार हैं और अब आपको इसे छोड़ देना चाहिए। वह कहती हैं कि आपका बनाया जा रहा है और आप शालिन भनोट हैं।

टोफू को लेकर टीना और सौंदर्या की लड़ाई

टीना और सौंदर्या के बीच वीगन खाने को लेकर लड़ाई हो जाती है। वह कहती हैं कि उन्होंने शिव के लिए टोफू बनाया था। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी लड़ाई हो जाती है। इस बात पर बाद में टीना रोने लग जाती हैं और शालिन को कहती हैं कि वो हमेशा बोलती हैं कि मैंने उनका वीगन खाना बना लिया। इसके बाद सौंदर्या भी कमरे आ जाती हैं और बोलती हैं कि आप इस बात पर रो क्यों रहे हो। इसके बाद दोनों के बीच की बात थोड़ी बढ़ जाती है। टीना कहती हैं कि आप मुझे घर भेज दो मैं इतनी नेगेटिविटी नहीं ले सकती हूं।

बिग बॉस पूछते हैं क्या राजा अंकित की सत्ता में आपको राशन मिलना चाहिए

बिग बॉस के पूछने पर अर्चना कहती हैं कि हां इसमें हमारी क्या गलती है और हमें राशन मिलना चाहिए। बिग बॉस कहते हैं कि राजा अंकित अच्छा बने रहने के लिए सबको बराबर-बराबर राशन बांट देंगे। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि हमारे पास भी इतना वक्त नहीं है। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि राशन स्टोर रूम में रखा है और सबको 3 मिनट का वक्त मिलेगा और उसके अंदर ही उन्हें अपना सारा राशन लेना है। बिग बॉस कहते हैं कि बजर के दूसरी बार बजते ही कोई भी ना स्टोर रूम में रहेगा और न ही वहां से कुछ भी सामान लेकर आएगा। सभी घरवाले सारा राशन बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि पूरा स्टोर रूम खाली हो गया ना और फिर वह अंकित से पूछते हैं कि किस सदस्य का कौन सा राशन है और अंकित कुछ भी नहीं बता पाते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि यह कार्य स्टोर रूम खाली करने का नहीं था और वह कहते हैं कि पूरा राशन वापस स्टोर रूम में रखें।

ADVERTISEMENT

दोबारा होता है राशन का कार्य

बिग बॉस कहते हैं कि राशन का कार्य दोबारा होगा और सभी घरवालों को अपने खुद के लिए राशन लेना होगा। इसके बाद अंकित अब्दू से पूछते हैं कि उन्होंने क्या चीज वापस नहीं रखी है। इसके बाद अब्दू खजूर के डिब्बे वापस लाते हैं। साजिद खान अपना राशन लेने नहीं जाते हैं और तब शिव और निमृत उन्हें समझाते हैं। बजर बजते ही सभी घरवाले स्टोर रूम में जाते हैं और अपने-अपने लिए राशन उठाने लग जाते हैं।

अंकित, साजिद खान से पूछते हैं मैं कहां गलत हो रहा हूं

अंकित, साजिद खान को बोलते हैं कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या गलत कर रहा हूं। इसके बाद साजिद कहते हैं कि मुझे भी समझ नहीं आता है क्योंकि काम तो सब हो रहा है।

श्रीजीता को लेकर हुई शालिन और टीना की लड़ाई

श्रीजीता और टीना के पाथ क्रोस होते हैं और शालिन कहते हैं कि मैं बस सब ठीक करने की कोशिश कर रहा था और इसके बाद दोनों के बीच में फिर से लड़ाई हो जाती है। इसके बाद टीना रोते हुए वॉशरूम में चली जाती हैं और शालिन कहते हैं कि अब मैंने क्या किया।

टोफू को लेकर होती है शिव और सौंदर्या के बीच बहस

शिव, सौंदर्या को राशन का टोफू दे देते हैं। इसके बाद दोनों के बीच की बात बढ़ जाती है। दरअसल, अंकित, सौंदर्या को बोलते हैं कि शिव बोल रहे थे कि मुझे पनीर नहीं मिलता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती है। तो अगर उसे टोफू नहीं मिलेगा तो तुम्हें क्या दिक्कत है। इसके बाद वह शिव को जाकर समझाती हैं और फिर दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है।

ADVERTISEMENT
08 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT