Recipes

गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के लिए घर पर बनाएं टेस्टी और इजी ये 3 खीरे की ड्रिंक्स

Megha Sharma  |  May 13, 2022
गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के लिए घर पर बनाएं टेस्टी और इजी ये 3 खीरे की ड्रिंक्स

खीरे में कम कैलोरी होती है और यह गर्मियों में आपको हाइड्रेटिड रहने में मदद करता है। साथ ही इसमें डिटॉक्सिफाइंग अजेंट होते हैं, जो आपको रिफ्रेश रखने में मदद करता है। खीरे का इस्तेमाल आप केवल सलाद ही नहीं बल्कि कुछ रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स बनाने के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही खीरे की ड्रिंक्स बनाने के कई अलग-अलग तरीके भी होते हैं, जिनकी मदद से ये आपको काफी स्वादिष्ट भी लगते हैं।

अपनी गर्मियों को रिफ्रेशिंग बनाने के लिए और गर्मी को भगाने के लिए हम यहां आपके लिए कुछ आसान और टेस्टी खीरे की ड्रिंक्स की रेसिपी लेकर आए हैं।

खीरे का जूस

खीरे का जूस बनाना बहुत ही आसान होता है और यह बहुत ही स्वादिष्ट भी लगता है। इसके बहुत सारे स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं क्योंकि इसमें न्यूट्रिशन और मिनरल होते हैं। इसके लिए आपको खीरा, मिंट पत्तियां, नींबू का रस, पानी चाहिए और बस आपकी रिफ्रेशिंग ड्रिंक तैयार है। आप इस जूस को अपने नाश्ते के साथ ले सकते हैं। तो चलिए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।

सामग्री

बनाने की विधि

खीरे की शिकंजी

खीरे की अच्छाइयों और नींबू के गुणों से भरपूर यह ड्रिंक बहुत ही हेल्दी और रिफ्रेशिंग होती है और इस जलती गर्मी में आपको राहत देने के लिए परफेक्ट है। तो चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की रेसिपी

सामग्री

बनाने की विधि

खीरे और मिंट की कॉकटेल

खीरा और मिंट मोकटेल एक बहुत ही स्वादिष्ट मोकटेल होता है और गर्मियों में ये आपको काफी अच्छा और रिफ्रेशिंग भी लगेगा। गर्म दिन के लिए यह एक परफेक्ट ड्रिंक है, तो आप चाहें तो पार्टीज में भी इसे रख सकते हैं। तो चलिए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।

सामग्री

ऐसे बनाएं खीरे और मिंट की मोकटेल

यह भी पढ़ें:
गर्मियों में हमें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए

गर्मियों में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए
सलाद पत्ता के फायदे

Read More From Recipes