Make Up Products

लिक्विड या पाउडर नहीं अब स्टिक फाउंडेशन है मेकअप लवर्स की पहली पसंद

Supriya Srivastava  |  Dec 23, 2020
My Glamm, Stick Foundation, Foundation Stick, CLEAN BEAUTY ARGAN OIL BB FOUNDATION STICK, Review
ज़िंदगी के हर पहलू की तरह अगर आपके मेकअप का बेस भी अच्छा है तो पूरा लुक खूबसूरत नज़र आता है। मेकअप का यही बेस होता है फाउंडेशन (Foundation)। बाजार में लिक्विड से लेकर पाउडर तक कई तरह के फाउंडेशन उपलब्ध हैं। इनका इस्तेमाल हम मेकअप से पहले उसका बेस बनाने के लिए करते हैं। ये फाउंडेशन कई तरह के शेड्स में उपलब्ध होते हैं। मगर क्या अपने कभी अपने फेस पर स्टिक फाउंडेशन एप्लाई किया है? आपको बता दें कि इन दिनों स्टिक फाउंडेशन (Stick Foundation) काफी ट्रेंड में है और ये मेकअप लवर्स की पहली पसंद भी बने हुए हैं।

क्या है स्टिक फाउंडेशन?

लिक्विड और पाउडर फाउंडेशन की तरह स्टिक फाउंडेशन (Stick Foundation) भी मेकअप बेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मगर दोनों के मुकाबले ये एप्लाई करने में काफी आसान है और हैंडी भी है। इसका लुक लिपस्टिक की तरह होता है, जिसे आप पॉकेट से लेकर पर्स तक कहीं भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। My Glamm के खज़ाने में आपके लिए एक ऐसा ही बेहतरीन CLEAN BEAUTY ARGAN OIL BB FOUNDATION STICK उपलब्ध है। यह आपके मेकअप बेस को काफी सधा हुआ बनाती है, जिससे आपका मेकअप फेस पर लंबे समय के लिए टिका रहता है।

CLEAN BEAUTY ARGAN OIL BB FOUNDATION STICK की खासियत

My Glamm के CLEAN BEAUTY ARGAN OIL BB FOUNDATION STICK की कई खासियत हैं। इनमें से कुछ हम आपको यहां बता रहे हैं।
https://hindi.popxo.com/article/foundation-mistakes-during-makeup-that-cause-acne-in-hindi

क्यों खरीदें?

My Glamm का CLEAN BEAUTY ARGAN OIL BB FOUNDATION STICK एक लाइट कवरेज स्टिक फाउंडेशन (Stick Foundation) है, जो फेस की लाइन्स, ओपेन पोर्स और धब्बों को छुपाकर आपको एक समान स्किन टोन देता है। साथ ही यह आर्गन ऑयल से समृद्ध है, जो इसे त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग बनाता है। यह तीन अलग-अलग शेड्स में आता है, बिर्च, ऑक और हिकोरी, ये सभी शेड्स इंडियन कॉम्प्लेक्शन को ध्यान में रखते हुए तैयार किये गए हैं। इसका टेक्सचर लाइट है और लगाने के बाद ये स्किन पर बिलकुल भी हैवी फील नहीं देता। यह स्किन पर आसानी से ब्लेंड हो जाता है।
यहां से खरीदें 
आपको बता दें कि MyGlamm के ये सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को PETA ने क्रूरता मुक्त और वीगन यानि शाकाहारी का सर्टिफिकेट दिया है। ये स्टिक फाउंडेशन (Stick Foundation) भी इसी कड़ी का हिस्सा है। प्राकृतिक तेलों से समृद्ध है और अल्कोहल व सल्फेट फ्री है।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-remove-under-eye-dark-circles-in-hindi

Read More From Make Up Products