फेस्टिव सीजन बेस्ट होता है? फेस्टिव सीजन इसलिए भी अच्छा होता है क्योंकि आपको डेली अच्छे-अच्छे आउटफिट पहनने और तैयार होने का मौका मिलता है फिर चाहे दिवाली हो, क्रिस्मस या फिर दशहरा, आप हर मौके पर मैचिंग मेकअप तो करती ही होंगी लेकिन क्या आपने अपने मैनिक्योर के बारे में सोचा है?
क्या आप दिवाली के मौके पर रोजाना एक ही आउटफिट पहनना पसंद करेंगे? शायद नहीं। तो फिर आपको सेलिब्रेशन के पांचो दिन एक ही मेनिक्योर क्यों करेंगे? मैं अपनी बात करूं तो जब मैं अपना आउटफिट चेंज करती हूं तो मैं अपना पूरा ग्लैम लुक बदलना पसंद करती हूं। लेकिन फेस्विट सीजन के दौरान आप किस तरह से रोजाना 2 घंटे मैनिक्योर अपोइंटमेंट के लिए देंगे। अगर आप भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करती हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन सॉल्यूशन लेकर आए हैं। मैंने अपनी मैनिक्योर प्रोबल्म का एक परफेक्ट सॉल्यूशन खोज लिया है और मैं आपको भी अपना सीक्रेट बताने वाली हूं – POPxo मेकअप कलेक्शन की वाइबिन मिनी नेल पेंट किट। इस नेल किट में आपको बेस्ट ग्लिटर शेड्स मिलेंगे और आप बहुत सारे ऑप्शन में से चूज कर सकती हैं।
यह क्या है?
POPxo मेकअप कलेक्शन की मिनी नेल पेंट किट में आपको 5 शेड्स मिलते हैं। हैना यह अमेजिंग? वाइबिन भी इन्ही में से एक मिनी नेल किट है और इसमें आपको 5 ग्लिटर शेड्स मिलते हैं जो फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस नेल पेंट में गोल्डन ग्लिटर, सिल्वर ग्लिटर, ब्रोनजर ग्लिटर, पिंक ग्लिटर और ब्राउन ग्लिटर है।
हमें यह क्यों पसंद है?
एक नजर में ही मुझे समझ आ गया था कि मुझे यह पूरा कलेक्शन चाहिए और मुझे लगता है कि आपको भी ऐसा ही महसूस हो रहा होगा। इन नेल पेंट्स के सारे सेट क्यूट पिंक पैकेजिंग में आते हैं। जब आप वाइबिन मिनी नेल पेंट सेट को खोलते हैं तो इसमें आपको स्मॉल बुलेट लाइक नेल पेंट बोतल मिलती है। ग्लिटर नेल पेंट कई बार अपने फॉर्मुला के साथ ट्रिकी हो सकते हैं लेकिन इनमें ग्लिटर की कंसिस्टेंसी एकदम परफेक्ट है। इन ट्रेवल फ्रेंडली बोटल्स के साथ आने वाले ब्रश बहुत ही अच्छे हैं और इनके ब्रिसल भी बहुत अच्छे हैं और ये एकदम सही मात्रा में पेंट को लेते हैं और आपके लिए नेलपेंट लगाना आसान बना देते हैं। यह हाई ग्लॉस फॉर्मुला है जो आपको सैलुन लाइक फिनिश देता है और आप इसे केवल 249 रुपये में खरीद सकती हैं।
रेटिंग
कलर पे ऑफ : 10/10
पैकेजिंग : 9/10
फॉर्मुला : 10/10
ऐसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले अपने नेल्स को काटें, फिल और बफ करें। अब क्युटिकल्स को जैंटली पीछे की तरफ करें और अपने नेल बेड्स को प्रेप कर लें। अपने नाखुनों पर लगी पुरानी पॉलिश को हटा दें। अब बीच से ऊपर की तरफ नेल पर पॉलिश लगाएं। इसके बाद नेल पेंट को दोनों साइड युनीफॉर्मली लगाएं। आप चाहें तो सेकेंड कोट भी लगा सकते हैं। अगर साइड्स में नेल पेंट लग गई है तो उसे क्यू टिप को नेल पेंट रिमूविंग सॉल्यूशन में डालकर हटा लें।
प्रोडक्ट कैसा दिखता है?
तो क्या आप शाइन करने के लिए तैयार है?
Read More From नेल्स
अनन्या, सोनाक्षी के ब्राइट नेल्स से जैकलिन के ज्वेल्ड नेल्स तक, ट्राई करें सेलेब्स के ये ब्यूटीफुल नेल्स आइडियाज
Garima Anurag
ट्रेंड में है नियॉन कलर के नेल्स, कैजुअल मूड से लेकर स्पेशल मौकों तक, हमेशा कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag