दुनिया से हटकर बर्थडे पार्टी देने से लेकर ग्लोबल स्टार्स को अपने समारोह में नचाने तक, अंबानी जैसा कोई नहीं! एशिया का सबसे अमीर परिवार होने के नाते, उनके लिए किंग साइज लाइफ जीना ही मायने रखता है। लेकिन यह फिजूलखर्ची भरी जिंदगी उनके लिए आसान नहीं रही। क्या आप जानते हैं कि धीरूभाई अंबानी ने 300 रुपये प्रति माह के वेतन से शुरुआत की थी। और उनकी पत्नी कोकिलाबेन हमेशा चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी रहीं। जबकि धीरूभाई अंबानी का 2002 में निधन हो गया था, वो कोकिलाबेन ही थीं जिन्होंने परिवार की देखभाल की थी! उनके बच्चे उनके साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं और हमने अभी कुछ ऐसा देखा है जो हमारी बात को साबित करता है।
बात करें अगर फरवरी 2022 की तो कोकिलाबेन के 88 वें जन्मदिन पर अंबानी फैमिली ने एक भव्य उत्सव मनाया। हाल ही में, अंबानी परिवार के एक फैन पेज ने कोकिलाबेन अंबानी के 88वें जन्मदिन के केक की झलक पोस्ट की है और यह कुछ ऐसा है जिसे हमने पहले नहीं देखा है!
अंबानी फैमिली ने बनवाया बेहद यूनीक केक
दरअसल, मां कोकिलाबेन के लिए एक ऐसा अनोखा बर्थडे केक बनवाया गया, जिसमें मोती के बॉर्डर के साथ व्हाइट बेस था। हालांकि, केक का मुख्य आकर्षण उनकी फैमिली के सभी सदस्यों को बना मिनिएचर था, जिसे खूबसूरती से सजाया गया था। आप भी देखिए जरा गौर से इस बर्थडे केक को –
एक आलीशान एम्पायर का निर्माण करने के बावजूद, कोकिलाबेन एक विनम्र और जमीनी जीवन जीने से कभी विचलित नहीं हुईं। बाबुलनाथ मंदिर के पास दो बेडरूम के घर में, उषा किरण में छह मंजिला इमारत में, या समुंदर किनारे बनें चौदह मंजिला इमारत में, कोकिलाबेन अंबानी हमेशा एक जैसी रही हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें बॉलीवुड फिल्म ‘गुरु’ उनके जीवन पर आधारित है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह हम साथ-साथ हैं वाइब अंबानी परिवार में कभी खत्म न हो! और हमें ऐसे ही परिवार को जोड़े रखने वाले सरप्राइज देने के नये-नये आइडिया मिलते रहें। वैसे आप भी चाहें तो अपने दादी-बाबा या फिर नानी-नाना के बर्थडे केक पर कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं।
NMACC इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने खूब बटोरीं सुर्खियां, उनके Look से लेकर डांस तक की हर तरफ हो रही है चर्चा
मुकेश और नीता अंबानी ने 1984 में की थी बेहद ही सिंपल तरीके से शादी, देखें Viral Photos
108 किलो वजन घटाने के बाद फिर कैसे बढ़ गया अंनत अंबानी का वजन? मां नीता अंबानी ने किया खुलासा
Read More From सेलिब्रिटी लाइफ
Jane Dipika Garrett: जानिए कौन है ये प्लस साइज मॉडल, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है
Archana Chaturvedi
‘पटौदी पैलेस’ से लेकर ‘मन्नत’ तक, ये हैं बॉलीवुड सितारों के 6 सबसे महंगे और आलीशान घर
Archana Chaturvedi
200 Cr के बंगले से लेकर 14 Cr की कार तक, इन 7 महंगी चीज़ों के मालिक हैं शाहरुख खान
Archana Chaturvedi
SRK Birthday Special: जानिए क्यों 5 साल की उम्र में मां ने किंग खान को कर दिया था ख़ुद से अलग
Archana Chaturvedi