Care

मेथी से बने ये 5 हेयर मास्क हर तरह के हेयर प्रॉब्लम से निपटने में आएंगे काम

Garima Anurag  |  Mar 23, 2022
Methi Masks For Hair Porblems

अगर आप बाल के झड़ने, असमय ग्रे होने, डैंड्रफ, बेजान बाल जैसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो किचन में रखे मेथी के दाने आपके बाल के लिए बहुत काम आ सकते हैं। मेथी के दानों में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जैसे पोटैशियम, प्रोटीन आदि जो बाल की समस्याओं को ही कम नहीं करते हैं बल्कि बाल को हेल्दी बनाने में और उन्हें घना होने में भी मदद करते हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

मेथी, पुदीना और तिल का तेल का मैजिक

किसी गहरे पैन में लगभग 5 टेबलस्पून तिल का तेल गरम करें। इसमें मुट्ठीभर पुदीना की पत्तियों के साथ 2 टेबलस्पून मेथी डालकर तड़कने दें। कुछ सेकंड में गैस ऑफ करके इस तेल को ठंडा होने दें। 

इस तेल को छानकर स्टोर कर लें। बाल की लंबाई के साथ इसे स्कैल्प पर भी मसाज करें। इससे स्कैप्ल के बैक्टेरियल इंफेक्शन कम होने के साथ बालों की ग्रोथ और शाइन भी बढ़ती है।

मेथी, आंवला और कैस्टर का कॉम्बिनेशन 

2 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल ( अरंडी का तेल) में 2 टेबलस्पून मेथी का पाउडर और 1 टेबलस्पून आंवला का पाउडर मिलाएं। इसके लिए मेथी के बीच को सीधे ग्रांइंडर में पीस सकते हैं या मार्केट में भी मेथी का पाउडर मिलता है उसे यूज कर सकते हैं। 

इस पैक को बाल और स्कैल्प में अच्छी तरह लगाकर 1 घंटे के लिए रखें और फिर किसी  ऑर्गेनिक शैम्पू से बाल धो लें।ये बालों को कंडीशन करने के साथ-साथ स्कैल्प को इंफक्शन से बचाता है। आंवला, मेथी बाल का गिरना भी कम करते हैं।

मेथी और लेमन का डोज

3 टेबलस्पून मेथी को रातभर पानी में भिगो कर रखें और सुबह इसे पीस लें। अब इसे ब्लेंडर में पीसकर पेस्ट बना ले और लगभग 4 टेबलस्पून नींबू का रस इसमें मिलाएं। इस पैक को बाल में 45 मिनट लगाकर रखें। 

डैंड्रफ से निपटने में ये हेयर पैक काफी यूजफुल है।   

करी पत्ता, मेथी और कोकोनट कॉम्बिनेशन

ब्लेंडर में करी पत्ता के ताजे पत्तों को पीस कर एक बोल में रखें। अब इसमें  3 टेबलस्पून मेथी के दानों के पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट में 1 से 2 टेबल स्पून नारियल का तेल मिलाएं। इस पैक को बाल पर 1 घंटे रखकर बाल धो दें।रूखे बालों के लिए ये पैक डीप कंडीशनिंग की तरह काम करता है। बाल असमय ग्रे हो रहे हों या झड़ने की समस्या हो, ये पैक काफी कारगर है।

दही और मेथी का कमाल 

5 टेबल स्पून दही में रातभर 3 टेबल स्पून मेथी के दानों को भिगो कर रखें और सुबह इन्हें ब्लेंडर में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। इसके लिए पहले से पाउडर किया गया मेथी भी यूज कर सकते है। आप चाहे तो इसमें शहद मिला सकती हैं। लेकिन अगर शहद जैसी कोई चीज न हो तो सिर्फ मेथी और दही ही काफी कारगर हेयर पैक का काम करते रहैं। 1 घंटे बालों में और स्कैल्प पर लगा कर रखें और हल्के गुनगुने पानी से धो दें। ये ,स्कैल्प के हर तरह के इंफेक्शन को कंट्रोल करता है और बालों को सॉफ्ट भी बनाता है। 

अगर आप घर पर ही मेथी का पाउडर बनाकर स्टोर करना चाहती हैं तो भी इन्हें रातभर पानी में भिगकर सुखाना बालों को हेल्दी बनाने के लिहाज से अच्छा है। जिस पानी में रात भर मेथी को भिगाए हों, उसी से बाल को  पानी धोने पर बाल हेल्दी, शाइनी और घने दिखते हैं।

Read More From Care