शादी के दिन जितना मेकअप आपके चेहरे पर होता है, उतना मेकअप पहले कभी आपने नहीं किया होगा और शायद आगे करने का आप सोचें भी नहीं! फिर उस दिन आप सजने-संवरने के लिए बहुत excited भी होती हैं, लेकिन इस excitement में इस बात का ख्याल रखें कि आप ये horrible मेकअप mistakes ना करें। क्योंकि उस Special Day पर गलत मेकअप से बुरी कोई चीज़ नहीं लग सकती!
1. इतना artificial क्यो बनना है?
2. सफेदी की चमकार
आपने शादी की वो तस्वीरें देखी होंगी जिनमें दुल्हन एकदम सफ़ेद (भूत की तरह) नज़र आती है, है ना? जी हां, हम उसी की बात कर रहे हैं! ऐसे बचें: अपने मेकअप आर्टिस्ट से प्री-वैडिंग appointment लें और अपने आधे चेहरे पर फ़ाउंडेशन को टेस्ट करवाए ताकि आपको पता चल सके कि कौन-सा फ़ाउंडेशन आप पर और फोटोग्राफ्स में बेस्ट लगता है।
3. चमक ही चमक
ये बहुत हो चुका है। आंखों के ऊपर (eyelids) ढेर सारी चमक कभी apply न करें। बेस्ट तो यही है कि बहुत ज़्यादा ड्रमैटिक eyes को avoid ही करें। ऐसे बचें: अपने मेकअप आर्टिस्ट को अपनी पसंद पहले ही बता दें। उन्हें पहले से ही कुछ मेकअप Inspirations भेज दें ताकि वो आपको बहुत ज़्यादा भड़कीला और ड्रमैटिक लुक ना दे।
4. लिपस्टिक की गलतियां
5. Eyebrows को नज़रअंदाज़ करना
बहुत सी बार हम eyebrows को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर देते हैं। बुरा आइडिया है Ladies! आपके चेहरे को define करने में eyebrows की अहम भूमिका होती है। ये बहुत ज़्यादा घनी, बहुत ज़्यादा पतली या shapeless नहीं होनी चाहिए। ऐसे बचें: इसमें अपनी Beautician की मदद लें और कुछ सेशन्स उनके साथ बैठकर, अपने चेहरे के हिसाब से अपनी आईब्रो को शेप कराएं। जहां ज़रूरत हो वहां eyebrow पेंसिल से fill करें, लेकिन ख्याल रखें कि ये डार्क ब्राउन कलर से करे, ब्लैक से नहीं।
6. रंग की भरमार
7. हद से ज़्यादा ड्रमैटिक eyes
अगर आप किसी भरतनाट्यम डांसर की तरह लगना चाहती हैं तब तो ठीक है, वरना कभी भी thick eye लाइनर और thick kohl को एक साथ ना लगाए। दुल्हन होने का ये मतलब नहीं है कि आप सारे मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने चेहरे पर थोप लें। ऐसे बचें: ये तो आपने सुना ही होगा “less is more” यानी कम है तो बेहतर है – बस यही Golden Rule आपको याद रखना है।
8. गलत Contouring
जी हां, ऐसा होता है! साथ ही ये तस्वीरों में साफ नज़र आता है! हाइलाइटर या डार्क फ़ाउंडेशन चेहरे पर funny shadow (परछाई) बना देते हैं। ऐसे बचें: अपने आर्टिस्ट के साथ ट्राइलमेकअप करें और ब्राइट लाइट के नीचे कुछ तस्वीरें लें ताकि आपको पता चल सके कि मेकअप pictures में बुरा नहीं लग रहा है।
9. क्लम्पी lashes
ये तो सभी के साथ होता है। और clumped-अप lashes बिल्कुल भी appealing नहीं लगती हैं। ऐसे बचें: इससे बचने का एक ही तरीका है और वो है अच्छी Quality का मस्कारा। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि मस्कारा सूख ना गया हो!
10. पिघलती, बिगड़ती फ़ाउंडेशन
Read More From Bridal Makeup
शादी के दिन रेड लिपस्टिक लगाना है तो वुड बी ब्राइड याद रखें ये टिप्स, नहीं होगी कोई ब्यूटी मिस्टेक
Garima Anurag
PICS: कैटरीना कैफ सब्यसाची के सुर्ख लाल लहंगे में दिखीं बला सी खूबसूरत, मिनिमल लुक के साथ मेकअप किया कंप्लीट
Megha Sharma