दिवाली रोशनी का त्योहार है और ये अपने साथ नई उम्मीद और उत्साह लेकर आती है। दिवाली आने से पहले ही टीवी और सोशल मीडिया पर ब्रांड्स के तरह-तरह के Ads आना शुरू हो जाते है। ये कभी दिवाली ऑफर, सेल की बात करते है तो कहीं फ्री गिफ्ट्स की। लेकिन इन्हीं में से कुछ दिवाली विज्ञापन ऐसे होते हैं जिनकी स्टोरी हमें बहुत कुछ सिखा जाती है और साथ ही त्योहार को सेलिब्रेट करने का असली मायने भी बताती है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा बेस्ट दिवाली Ads लेकर आये हैं, जिन्हें देखकर आप अपने इमोशंस नहीं रोक पायेंगे।
ये हैं अब तक के 5 बेस्ट दिवाली विज्ञापन | These Are The Best Diwali Advertisements
दिवाली का असली मतलब लोग भूलते जा रहे हैं। दिखावे से दिल लागने की इस मुहिम में इस दिवाली यहां हम उन विज्ञापनों की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो आपके चेहरे पर मुस्कान भी लायेंगे और साथ ही आंखे भी नम कर देंगे। तो आइए एक नजर डालते हैं दिवाली के बेस्ट इमोशनल और दमदार सोशल मैसेज देते हुए इन Ads पर –
1. दिवाली ऑरिजनल वाली (Vodafone)
दादा-दादी अनमोल हैं और वोडाफोन ने हमें इस बेहद दिवाली स्पेशल विज्ञापन के साथ ठीक यही एहसास दिलाया है, जिसमें दिवाली की परेशानी भरी बातों पर भी कटाक्ष किया गया है। हमारे जीवन में कुछ बेहद खास लोग हैं जो हमारे दिल के करीब है लेकिन समय की कमी के चलते हम उन्हें समय नहीं दे पाते। वहीं हम फेकनेस के लिए ऐसे लोगों के साथ घंटों समय बीता देते हैं जिन्हें हमारी कोई कद्र नहीं। तो इस दिवाली ऑरिजनल वाली करने का संदेश देता है ये ऐड।
2. खास फैमिली वाली दिवाली (Amazon)
Amazon का ये विज्ञापन वाकई बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला है। ये उन अजनबियों के साथ जश्न मनाना सीखाता है जो एक तरह से परिवार से भी ज्यादा करीब हो गए। खासतौर पर जब देश ने कोविड-19 महामारी का सामना किया तो कई अजनबी मसीहा बनें। खास फैमिली वाली दिवाली की फील लाता है ये कमर्शियल।
3. इस दिवाली थोड़ी सी जगह बना लो (HP)
HP हर साल ऐसे दिवाली विज्ञापन बनाता है, जिसे देखकर आंखों में आंसू आ जाते है। सोशल मैसेज के साथ ये बहुत ही स्पेशल ऐड आपको भी इमोशनल कर देगा। उन्होंने लोकल कारीगरों को अपने स्टोर में खास जगह देकर उनके लिए लोगों को हेल्प करने के लिए प्रेरित किया है। ये दावा है कि इसे देखकर आपका दिल भी पसीज जायेगा।
4. अब लग रही है दिवाली (Surf Excel)
‘दाग अच्छे हैं’ इस टैगलाइन पर सर्फ एक्सेल अब तक कई ऐड्स बना चुका है जो एक से बढ़कर एक हैं। लेकिन उनका ये अब लग रही है दिवाली ऐड बेहद क्यूट और इमोशनल है। ये हमें सीख देता है कि कैसे हम छोटी-छोटी खुशियां देकर किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी कर सकते हैं।
5. खुले दिल वाली दिवाली (Western Union)
Western Union का ये विज्ञापन आपके घर के दरवाजे खोलने के साथ-साथ दिल के दरवाजे भी खोलने को मजबूर कर देगा। आजकल की दौड़भाग वाली जिंदगी में कैसे हम अपने आसपास के लोगों को इग्नोर कर देते हैं ये ऐड उन्हें रिश्तों की डोरी से बांधना सीखाता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From सेलिब्रेशन
Bhai Dooj 2023: 14 या 15 नंवबर? जानिए किस दिन मनाया जायेगा भाई दूज, क्या है शुभ मुहूर्त
Archana Chaturvedi
धनतेरस के दिन भूलकर भी न करें इन 7 चीजों की खरीददारी, मां लक्ष्मी हो सकती हैं रुष्ट
Archana Chaturvedi
Diwali में सजावट के दौरान फॉलो करें ये 7 सेफ्टी टिप्स, ताकि बेक्रिफ हो आपकी दिवाली ख़ुशियों वाली
Archana Chaturvedi
Diwali Gifts Under Rs. 500: सिर्फ 500 रुपये की कीमत के अंदर खरीदें ये 10 यूजफुल दिवाली गिफ्ट्स
Archana Chaturvedi