एंटरटेनमेंट

‘द केरल स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने शिवलिंग के सामने बैठ किया शिव तांडव का पाठ, वायरल हुआ VIDEO

Archana Chaturvedi  |  May 11, 2023
‘द केरल स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने शिवलिंग के सामने बैठ किया शिव तांडव का पाठ, वायरल हुआ VIDEO

इन दिनों एक्ट्रेस अदा शर्मा और उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ दोनों ही सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां फिल्म अपनी कहानी को लेकर विवादों में है। वहीं इस फिल्म की कमाई का ग्राफ भी बॉक्स ऑफिस पर ऊपर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कई राज्यों में तो इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

इस फिल्म ने एक्ट्रेस अदा शर्मा को खूब नाम व शोहरत दिलाई है। वह पिछले 15 सालों से फिल्मों में अभिनय कर रही हैं, लेकिन उन्हें इससे पहले कभी किसी फिल्म से सफलता नहीं मिली। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जा रही है। एक तरफ जहां फिल्म को लेकर विवाद है तो वहीं अदा ने 11 मई यानि कि अपने जन्मदिन पर भगवान शिव को नमन किया है। वह उनका आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंची और शिव के नाम का जाप किया। 

भक्ति में लीन हो किया शिव तांडव का पाठ

सियासी उठापठक के बीच अदा का एक बेहद भाव-विभोर करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। वह मंदिर में बैठकर शिव तांडव का जाप कर रही हैं। उनके फैंस को ये भावमयी अंदाज काफी पसंद आया है।

अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह मंदिर में शिवलिंग के सामने बैठी नजर आ रही हैं। वह शिव तांडव का पाठ कर रही हैं। उन्होंने इस तरह से शिवलिंग के सामने भक्ति में लीन होकर शिव तांडव का  पाठ गाया कि फैंस उनके इस वीडियो को देखकर उनके कायल हो गये हैं।

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी एनर्जी का राज। ऊर्जा जो मुझे प्रतिबंधों को दूर करने की अनुमति देती है। मुझे अपना मानने के लिए शुक्रिया।’ अदा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साथ ही वे उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

कम उम्र की थी करियर की शुरुआत

बता दें, अदा शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी। अदा शर्मा हमेशा ही अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। अपने करियर की शुरुआत 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 से की थी। उन्होंने साउथ की फिल्मों के साथ-साथ कमांडो 2, कमांडो 3 और बायपास रोड सहित कई फिल्मों में काम किया है।

Read More From एंटरटेनमेंट