एंटरटेनमेंट

आखिर ऐसा क्या खास था जो The Elephant Whispers को मिल गया ऑस्कर? जानिए इस फिल्म के बारे में सब कुछ

Archana Chaturvedi  |  Mar 13, 2023
The Elephant Whispers

हम भारतीयों के लिए ये बेहद खुशी की बात है कि हमारे देश ने ऑस्कर 2023 में अपना परचम लहराया है। जी हां, भारत ने दो ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। आपको ये जानकर खुशी होगी कि फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है। वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में बाजी मारी है। ऑल दैट ब्रीथ्स ऑस्कर की शुरुआत में ही रेस से बाहर हो गई थी। इस बड़ी जीत के बाद हर कोई ऑस्कर विनर्स को बधाई दे रहा है और सभी जगह भारत की इस शानदार जीत की बड़ाई हो रही है।

फिल्मी दुनिया में सबसे ऊंचे माने जाने वाले ऑस्कर समारोह का आयोजन आज लॉस एंजिलिस के डॉल्बी ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह में किया गया। इस बार इस समारोह में दुनिया भर के मशहूर कलाकार मौजूद रहे। कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ की इस शॉर्ट फिल्म ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट’, ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ को मात दी।  फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड की जीत पर निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरस्कार के साथ तस्वीर साझा की है। 

शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर’ ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता और इसी फिल्म से जुड़ी हर वो डिटेल आपके साथ शेयर करेंगे जो आपको वाकई पता होनी चाहिए।

‘द एलिफेंट व्हिस्पर’ शॉर्ट फिल्म में क्या है?

‘द एलिफेंट व्हिस्पर’ की नाम की शॉर्ट फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। 41 मिनट की यह शॉर्च फिल्म एक हाथी और उसकी देखभाल करने वाले कपल के जीवन का इतिहास से जुड़ी है। इस फिल्म के शीर्षक का शाब्दिक अनुवाद यानि कि मतलब होता है हाथियों से फुसफुसाहट …. या हाथियों से बात करना।

लेकिन द एलिफेंट व्हिस्परर अर्थ से बहुत आगे निकल जाता है। यह बहुत ही खूबसूरत फिल्म है। डॉक्यूमेंट्री की कहानी एक बुजुर्ग दंपती पर आधारित है, जो रघु नाम के एक अनाथ हाथी को गोद लेते हैं और उसका पालन-पोषण करते हैं। दंपति रघु के अस्तित्व को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं। यह जोड़ा न केवल उसकी रक्षा करता है, बल्कि उसे देवता के रूप में पूजता भी है। यह कहानी कई लोगों के दिल को छू गई। इंसानों और जानवरों के बीच निस्वार्थ प्रेम को दिखाया गया है।

फिल्म पर मेरी राय

मुझे यह पूरी फिल्म बहुत अच्छी लगी। आप इस साधारण सी दिखने वाली फिल्म का पोस्ट देखकर ये इसकी डैप्थ का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। जब आप फिल्म देखते हैं तो पता नहीं कब आपकी आंखों से पानी की बूंदे निकल जाएं। ये फिल्म आपको प्रकृति के और भी करीब ले आयेगी।

कहां देख सकते हैं?

एलिफेंट व्हिस्परर्स 8 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी और अब आप इसे कभी भी ‘नेटफ्लिक्स पर’ ओटीटी के माध्यम से देख सकते हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को ओरिजनली तमिल भाषा में बनाया गया था। लेकिन नेटफ्लिक्स पर ये हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है।

Oscars 2023:दीपिका पादुकोण ब्लैक गाउन में दिखी स्टनिंग, कंगना रनौत ने की एक्ट्रेस की तारीफ
Oscars 2023: RRR के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ऑरिजिनल गाने का अवॉर्ड किया अपने नाम

Read More From एंटरटेनमेंट