हमारे शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। हम आज जो भी हैं सब हमारे शिक्षकों के दिए हुए ज्ञान और दिखाए हुए सही मार्ग पर चल कर यह मुकाम तक पहुंचे हैं। यूं तो हमें जीवन पर कुछ न कुछ सीखने को मिलता है लेकिन एक शिक्षक धीरे-धीरे हमें अच्छे इंसान, हमारे समाज के बेहतर सदस्य और यहां तक कि देश के आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। ये वहीं शख्स होता है जो सही मायने में हमें समाज की पहचान कराता है। वैसे तो हर रोज विद्यार्थी अपने शिक्षक का आदर-सम्मान करता ही है, लेकिन शिक्षक दिवस का दिन कुछ खास होता है। इसीलिए इस खास मौके पर हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं गुरु और शिष्य की एक ऐसी प्रेरक कहानी जो आपके जीवन जीने के नजरिये को बदल देगी।
पढ़ें शिक्षक दिवस पर प्रेरक कहानी Teachers Day Special Motivational Story in Hindi
एक बार कि बात है, एक शिक्षक अपने कुछ शिष्यों के साथ पैदल ही यात्रा पर थे। वे चलते-चलते किसी गांव में पहुंच गए। ये गांव काफी बड़ा था, वहां घूमते हुए उन्हें काफी देर हो गयी थी। गुरू जी थक चुके थे और उन्हें बहुत प्यास लगी थी, तो उन्होनें अपने एक शिष्य से कहा कि हम इसी गांव में कुछ देर रूकते हैं, तुम मेरे लिए पानी ले आओ। जब शिष्य गांव के अंदर थोड़ा घुमा तो उसने देखा कि वहां एक नदी थी, जिसमें कई लोग कपड़े धो रहे थे, तो कई लोग नहा रहे थे और इसी वजह से नदी का पानी बहुत ही गंदा सा दिख रहा था।
शिष्य को लगा कि ऐसा गंदा पानी टीचर जी के स्वास्थ्य को खराब कर सकता है, उन्हें ये पानी नहीं पिलाया जा सकता। इसलिए शिष्य बिना पानी लिए ही वापस लौट आया और नदी के गंदे पानी की सारी बात टीचर जी को बता दी। इसके बाद गुरू जी ने किसी दूसरे शिष्य को पानी लाने के लिए भेजा। कुछ देर बाद वह शिष्य पानी साथ लेकर लौटा।
गुरू जी ने इस दूसरे शिष्य से पूछा कि नदी का पानी तो गंदा था फिर तुम ये पानी कैसे लाए? शिष्य बोला की टीचर जी, नदी का पानी वास्तव में बहुत ही गंदा था। लेकिन लोगों के नदी से चले जाने के बाद मैंने कुछ देर इंतजार किया और कुछ देर बाद नदी में मिट्टी नीचे बैठ गई और साफ पानी ऊपर आ गया। उसके बाद मैं उसी नदी से आपके लिए पानी भरकर ले आया।
टीचर जी, ये सुनकर बड़े प्रसन्न हुए और बाकी शिष्यों को भी सीख दी कि हमारा जीवन भी इसी नदी के पानी की तरह है। जीवन में कई बार दुख और समस्याएं आती है तो जीवन रूपी पानी गंदा लगने लगता है। लेकिन थोड़े इंतजार और सब्र के बाद ये सतही दुख और समस्याएं नीचे दब जाती है और अच्छा समय ऊपर आ जाता है।
निष्कर्ष – कुछ लोग पहले वाले शिष्य की तरह दुख और समस्याओं को देख कर घबरा जाते हैं और मुसीबत देखकर वापस लौट आते हैं। ऐसे लोग जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते वहीं दूसरी ओर कुछ लोग जो धैर्यशील होते हैं, इंतजार करते है कि कुछ समय बाद गंदगी रूपी समस्याएं और दुख खत्म हो जाएंगे, वे ही जीवन में सफल होते है।
Read More From Mythology
बजरंगबली से लेकर अश्वत्थामा तक, ये हैं हिंदू धर्म के सप्त चिंरंजीवी जो कलयुग में भी हैं जीवित
Archana Chaturvedi
111, 222, 555 …. क्या कभी आपको भी दिखे हैं ये एंजल नंबर? जानिए क्या होता है इनका मतलब
Archana Chaturvedi
Navratri special: यहां स्त्री के रूप में होती है शिवलिंग की पूजा, देवी माता के दर्शन मात्र से ही भर जाती है सूनी गोद
Archana Chaturvedi
New Year Resolutions 2023: अपनी राशि के अनुसार इन रेजोल्यूशन के साथ करें नये साल की शुरुआत
Archana Chaturvedi