एंटरटेनमेंट

तनुश्री दत्ता का ट्रांसफाॅर्मेशन देख हैरान हुए फैंस, आ जाएगी ‘आशिक बनाया आपने’ की याद

Supriya Srivastava  |  Mar 12, 2021
Tanushree Dutta Transformation, 15 KG weight loss
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक के लिए तैयार हैं। हाल ही उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान रह गया। 2 साल पहले जब तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) मुंबई वापस लौटी थीं तो उनके बढ़े हुए वजन को देखते हुए उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था। कभी अपनी छरहरी काया से लोगों को अपना आशिक बना चुकी तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को इतने साल बाद देखकर उनके फैंस खुश तो थे लेकिन उनके बढ़े वज़न को लेकर सोशल मीडिया में उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। अब इतने समय बाद तनुश्री दत्ता ने सभी ट्रोलर्स के मुंह पर करारा जवाब देते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तनुश्री दत्ता को देखकर आपको फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ (Aashiq banaya aapne) की याद आ जाएगी। 
https://hindi.popxo.com/article/celebs-weight-loss-during-lockdown-in-hindi
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ (Aashiq banaya aapne) में अपने सेक्सी फिगर और एक्टर इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में रह चुकीं हैं। मगर कुछ साल पहले तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने बॉलीवुड छोड़ कर आध्यात्म का रास्ता अपना लिया था। 2 साल पहले तनुश्री वापस मुंबई लौट आईं मगर यहां आते ही उनका बढ़ा हुआ वजन बी टाउन की गॉसिप बन गया। उनका वजन 15  किलो तक बढ़ चुका था। लॉक डाउन के दौरान अपना वजन कम करने के लिए तनुश्री ने काफी मेहनत की है। हाल ही में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। 
 
इस वीडियो में तनुश्री डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। आप देख सकते हैं कि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद ब्लैक ड्रेस में तनुश्री अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में उनके चेहरे की खुशी को देखकर लग रहा है कि पहले जैसी अपनी टोन्ड कर्वी बॉडी पाकर वह बेहद खुश हैं। वीडियो में तनुश्री को देखकर ‘आशिक बनाया आपने’ की याद भी ताजा हो गई।

आपको बता दें कि साल 2004 में तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने ‘फेमिना मिस इंडिया’ का ताज अपने नाम किया था। उसके दो साल बाद तनुश्री ने फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में पहला कदम रखा। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ दिखाए गए उनके बोल्ड सीन्स ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद तनुश्री चॉकलेट, ढोल और गुड बॉय- बाद बॉय जैसी कई फिल्मों में नज़र आईं मगर उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हुई जो ‘आशिक बनाया आपने’से मिली थी। मगर अब इस वीडियो को देखकर लगता है कि तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट