एंटरटेनमेंट

सुजैन खान ने ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए किया इंस्टाग्राम पोस्ट, तो सबा ने दिया ये जवाब

Archana Chaturvedi  |  Feb 15, 2022
सुजैन खान ने ऋतिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए किया इंस्टाग्राम पोस्ट, तो सबा ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम फिलहाल एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है, लेकिन अब इस खास दोस्ती पर ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने रिएक्ट किया है। हाल ही में उन्होंने ऋतिक की खास दोस्त सबा के लिए इंस्टा स्टोरी पर कुछ लिखा। वहीं बदले में सबा ने भी सुजैन को जवाब दिया है। 

दरअसल, ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान हाल ही में सबा आजाद की तारीफ करती नजर आईं। सुजैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने सबा आजाद की तारीफ करते हुए कैप्शन दिया। 

यह फोटो मुंबई के जुहू स्थित सोहो हाउस की है, जहां सबा आजाद ने परफॉर्म किया था। सुजैन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ”क्या कमाल की शाम थी। तुम सुपर कूल और सुपर टैलेंटेड हो सबा।” इस फोटो में सबा आजाद स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। सबा आज़ाद वही ‘मिस्ट्री गर्ल’ हैं जिन्हें पैपराजी ने कई बार ऋतिक रोशन के साथ डिनर डेट पर मीडिया कैमरे पर देखा था। सबा आजाद एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ संगीतकार भी हैं। उन्होंने दिल कबड्डी, मुझसे दोस्ती करोगे, कनेक्टेड जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

सुजैन की इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हुई और सबा ने भी उसे देखा। सुजैन की स्टोरी पर सबा ने जवाब देते हुए लिखा, ”थैंक्यू… मेरी सुजी कल रात आप वहां थीं, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।” 

बता दें, ऋतिक रोशन को हाल ही में सबा आजाद के साथ डिनर डेट पर एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया। वह सबा आजाद का हाथ पकड़कर बाहर आए और उन्हें कार में बिठा लिया। अक्सर उन्हें उनके साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में सबा आजाद, सोनी लिव की वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज’ में भी नजर आई हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट