एंटरटेनमेंट

Sushmita Sen Taali: सुष्मिता सेन ने उनको ‘छक्का’ कहने वाले नेटिज़न्स को दिया करारा जवाब

Archana Chaturvedi  |  Aug 7, 2023
Sushmita Sen Taali: सुष्मिता सेन ने उनको ‘छक्का’ कहने वाले नेटिज़न्स को दिया करारा जवाब

पर्दे से लंबे समय से गायब चल रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पिछले कुछ सालों से ओटीटी पर एक्टिव हैं। पहले उनकी वेब सीरीज ‘आर्या’ ने धमाल मचाया था। फैन्स ने उन्हें काफी प्यार भी दिया था और अब उसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। लेकिन उसके पहले एक्ट्रेस ‘ताली’ में नजर आने वाली हैं।

जी हां, सुष्मिता सेन जल्द ही वेब सीरीज ताली के साथ फैंस से रूबरू होंगी। यह मैराथमोल निर्देशक रवि जाधव की एक वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन किन्नर गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार के चलते सुष्मिता को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ लोग सुष्मिता की सराहना करते नहीं थक रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए सुष्मिता ने अब बड़ा बयान दिया है। 

लोगों ने मुझे कहा छक्का

सुष्मिता सेन वेब सीरीज ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने ताली का जो पहला पोस्टर जारी किया था, उसमें आधा चेहरा मेरा था और ताली बजाई गई थी। मुझे याद है कि कमेंट सेक्शन में बहुत सारे अनाम लोग थे, जो बार-बार ‘छक्का’ लिख रहे थे। मैंने सोचा, वे मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? मैंने इसे बहुत व्यक्तिगत रूप से लिया क्योंकि यह मेरी टाइमलाइन पर हो रहा था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बेशक, मैंने उन सभी को ब्लॉक कर दिया है, लेकिन इसने मुझे प्रभावित किया कि जब मैं केवल गौरी सावंत के जीवन को चित्रित कर रही हूं तो मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है, वे अपने जीवन के हर पल को इसके साथ जी रही हैं।’ 

ऊपर वाले ने मुझे बनाया माध्यम

सुष्मिता सेन ने अपनी बात में जोड़ा, ‘मैंने अपने सितारों को धन्यवाद दिया कि मुझे इसे किसी तरह बदलने का मौका मिला। एकमात्र चीज जो भगवान ने मुझे दी है, और मेरे जीवन को आशीर्वाद दिया है, वे लोग हैं जो मुझे पूरे दिल से प्यार करते हैं। मैं यह जानती हूं और मैं इसे तीन दशकों से जानती हूं। मैंने सोचा कि अगर मैं एक ऐसा माध्यम बन सकती हूं जिसके जरिए लोगों के मन में मेरे लिए जो प्यार है उसे उस समुदाय तक पहुंचाया जा सके जो इसके लिए तरस रहा है और दर्द महसूस कर रहा है।’

कौन हैं गौरी सावंत?

बता दें, ‘ताली’ सीरीज़ गौरी सावंत की ज़िंदगी से इंस्पायर्ड हैं। वो ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट हैं। गौरी खुद का NGO चलाती हैं जिसका नाम है ‘सखी चार चौघी’। ये संस्था ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को नौकरी ढूंढने में मदद करती है। वेब सीरीज ताली 15 अगस्त से JIO CINEMAS पर रिलीज हो रही है।

Read More From एंटरटेनमेंट