एंटरटेनमेंट
सुष्मिता सेन का उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ हुआ ब्रेकअप, काफी समय से चल थी आपस में अनबन!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) काफी साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। यही नहीं रोहमन काफी समय से सुष्मिता के घर पर ही रह रहे थे। शॉपिंग हो, इवेंट्स हो या वेकेशन, दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों की शादी को लेकर कई बार अफवाहें उड़ी, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो दोनों के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। क्योंकि हमें सुनने में आया है कि सुष्मिता सेन और रोहमन का हाल ही में ब्रेकअप हो गया है।
दरअसल, सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल को लेकर पिछले काफी समय से ये बातें चल रही हैं कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच अनबन चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने अब अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है और खबर है कि रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस के घर को छोड़ गए हैं। वह सुष्मिता के साथ उनके घर पर भी नहीं रहते हैं। रोहमन अब अपने किसी दोस्त के घर शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि ब्रेकअप के मुद्दे पर अभी तक सुष्मिता और रोहमन दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है।
हालांकि सुष्मिता सेन कुछ समय पहले ही अपने ब्रेकअप की हिंट दे दी थी। इसी साल फरवरी में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टूटे रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में लिखा। इसके बाद फैंस को अंदाजा हो गया था कि उनका रोहमन से ब्रेकअप हो गया है। हालांकि इस कपल ने साथ में कुछ तस्वीरें शेयर कर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया था।
सुष्मिता सेन पिछले कई साल से रोहमन को डेट कर रही हैं। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 2’ रिलीज हुई है, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। सुष्मिता ने पिछले साल सीरीज के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे और उसके बाद भी इस वेब सीरीज और सुष्मिता का जादू बरकरार है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma