एंटरटेनमेंट

सनी लियोनी को अपनी इस आदत की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा, करीना कपूर के शो में बयां किया दर्द

Archana Chaturvedi  |  Dec 24, 2021
सनी लियोनी को अपनी इस आदत की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा, करीना कपूर के शो में बयां किया दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है। चाहे उनका पास्ट कैसा भी रहा हो, उन्हें अपनी कहानी बताने में कोई शर्म नहीं है। सनी ने फिल्मों में भले ही अभिनय कम किया हो, लेकिन उन्होंने किंग खान से लेकर कई बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों में स्पेशल डांस नंबर किया। सनी के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की लिस्ट काफी बड़ी हैं, जो एक्ट्रेस को हर मौके पर सपोर्ट करते दिखते हैं। 

सनी लियोनी अपनी एक आदत के चलते काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि इसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। इसके बारे में सनी ने हाल ही में करीना कपूर के शो ‘व्हाट वूमेन वांट्स’ में खुलासा किया है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने करियर के दौरान इंडस्ट्री में जिस तरह का व्यवहार लोगों का देखा उस बारे में भी अपना दर्द बयां किया।

दरअसल, करीना कपूर खान ने अपने शो व्हाट वूमेन वॉन्ट में जब सनी लियोनी अतिथि बनकर पहुंचीं थीं तो उनसे पूछा था कि कोई ऐसी चीज है जो उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं की। लेकिन उन्हें लगता है उन्हें ये करना चाहिए था। करीना कपूर खान के इस सवाल का जवाब देते हुए सनी ने कहा, ”एक चीज थी जो मुझे बहुत ही शुरुआत में कर लेनी चाहिए थी वो थी सोशल होना। लोगों से मिलना और बातचीत करने में मैं बहुत ज्यादा बुरी हूं। मैं असल जिंदगी में बहुत ही कम लोगों से बात करती हूं। सनी लियोनी ने कहा इस वजह से मुझे बहुत अपनी सोशल जिंदगी में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।”

इसके अलावा सनी ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड में आने के बाद भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस इंटरव्यू में सनी ने बताया था कि बड़े स्टार्स की पत्नियां उनके साथ काम तक नहीं करने देती थी। 

सनी ने बताया, “जब मैं यहां आई तो मुझे हर स्तर पर नकारा गया। मेरे अतीत की वजह से लोग मेरे साथ काम तक नहीं करना चाहते थे। बड़े-बड़े एक्टर्स ने मुझे हीरोइन के रूप में इसलिए नकार दिया क्योंकि उनकी पत्नियां नहीं चाहती थी कि वो मेरे साथ काम करें। सनी ने हंसते हुए कहा कि उन्हें मुझसे डर लगता था, मैं उन्हें कैसे समझाऊं कि मुझे उनके पति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरे पास मेरा अपना पति हैं जिसकी मैं बहुत इज्जत करती हूं और प्यार करती हूं।”

सनी लियोनी का हाल ही में मधुबन गाना रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने शानदार मूव्स दिखाए हैं, लेकिन इस गाने के बोल पर बवाल मच गया है। कई लोगों ने ये आरोप लगाया है कि इस गाने के जरिए हिन्दू भावनाओं को आहत किया गया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग भी की जा रही है।

आपको बता दें कि सनी और डेनियल वेबर ने 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है। सनी ने महाराष्‍ट्र के लातूर की 21 महीने की निशा को गोद लिया था। मार्च 2018 में सनी लियोन ने सरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। सनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने तीनों बच्चों संग क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट