एंटरटेनमेंट

श्रीदेवी की पहली बरसी पर भावुक हुआ कपूर खानदान, कहा – उन्हें भुला पाना है बहुत मुश्किल

Archana Chaturvedi  |  Feb 15, 2019
श्रीदेवी की पहली बरसी पर भावुक हुआ कपूर खानदान, कहा – उन्हें भुला पाना है बहुत मुश्किल

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (ShriDevi) की पुण्यतिथि 24 फरवरी को है। पिछले ही साल 2018 में दुबई में एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी। जब ये खबर उनके फैंस को मिली तो किसी के लिए भी इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल था कि श्रीदेवी अब नहीं रहीं।

इस बात को पूरा एक साल होने जा रहा है। इस मौके पर कपूर परिवार ने चेन्नई स्थित श्रीदेवी के पैतृक घर में उनके लिए एक विशेष पूजा रखी, जिसमें श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा देवर अनिल कपूर भी मौजूद थे।

बता दें कि वैसे तो श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को हुआ था, लेकिन 14 फरवरी को उनकी भारतीय तिथि के अनुसार बरसी की पूजा रखी गई थी।

पूजा के दौरान श्रीदेवी का पूरा परिवार काफी भावुक नजर आ रहा था। खासतौर पर उनके पति बोनी कपूर, जोकि अपनी पत्नी के जाने के बाद से काफी टूट गये थे। श्रीदेवी के निधन के बाद से बोनी कपूर इस समय माता और पिता दोनों का ही कर्तव्य निभा रहे हैं।

पूजा में श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी मौजूद थीं। इस दौरान वो चेन्नई के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। पूरी पूजा के दौरान दोनों बहनें वहीं उपस्थित थीं। उसके बाद उन्होंने अपनी मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

श्रीदेवी की बरसी पूजा के मौके पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार और उनकी पत्नी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बोनी बॉलीवुड मूवी ‘पिंक’ का तमिल रीमेक बना रहे हैं और श्रीदेवी की भी यही इच्छा थी कि अजित कुमार उनके पति के प्रोडक्शन में फिल्म करें।

श्रीदेवी को भूल नहीं पा रहे अनिल

श्रीदेवी की बरसी की पूजा के बाद अनिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए अपनी ऑनस्क्रीन पार्टनर को भूलना बहुत मुश्किल है। अनिल का कहना था कि श्रीदेवी का अंदाज इतना प्रभावशाली था कि उनके सामने कोई टिक ही नहीं पाता था। उनका चुलबुला अंदाज और हंसी हमेशा याद रहेगी लोगों को। बता दें कि श्रीदेवी और अनिल कपूर कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं और इन देवर- भाभी के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी।

(सभी तस्वीरें – इंस्टाग्राम)

ये भी पढ़ें –

अवॉर्ड फंक्शन में रेखा से लेकर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी जैसे इन सितारों ने लगाया ग्लैमर और स्टाइल का तड़का
इस राशि के लोग होते हैं कुछ ज्यादा ही इमोशनल, लोग इनकी इसी कमजोरी का उठाते हैं फायदा
वायरल हो रहा है श्रीदेवी की बेटी का ये डांस वीडियो, फैंस ने कहा – वापस आ गई बॉलीवुड की चांदनी

 

 

Read More From एंटरटेनमेंट