एंटरटेनमेंट
Sonakshi-Zaheer: सलमान खान की बहन अर्पिता ने किया सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का रिलेशनशिप कंफर्म!
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) की पिछले काफी समय से जहीर इकबाल के साथ लव अफेयर की खबरें आ रही थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लेकिन इन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर पक्की मुहर नहीं लगाई। लेकिन सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा के जहीर इकबाल को डेट करने की खबरों पर मुहर लगा दी है।
दरअसल, हाल ही में अर्पिता ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने सोनाक्षी को अपनी ‘भाभी’ बताया था। हालांकि अर्पिता ने अब इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी डिलीट कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि अर्पिता ने हुमा कुरैशी की ईद पार्टी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कीं, जिसमें जहीर इकबाल सोनाक्षी को करीब से पकड़े नजर आ रहे हैं।
फोटोज में जहीर सोनाक्षी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को एक ऐसे मिस्ट्री बॉय के बारे में बताया था जो एक्ट्रेस के काफी करीब लगता था। इतना ही नहीं सोनाक्षी के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान भी थी। उसने एक हीरे की अंगूठी पहनी थी जिस पर लिखा था “बिग डे फॉर मी!!!” मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो रहा है… और मैं इसे तुम्हारे साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। इस पोस्ट के बाद उनकी जहीर इकबाल से सगाई के कयास लगाए जाने लगे थे। हालाँकि, ये अफवाहें उसके नेल ब्रांड के लिए एक प्रमोशनल स्टंट साबित हुईं।
अर्पिता से पहले सोनाक्षी और जाहिर के दोस्त और एक्टर वरुण शर्मा ने उनके रिश्ते पर मुहर लगाते हुए दोनों की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की है। यही नहीं उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ लिखा है, ‘ओये होये .. इसे कहते हैं ब्लॉकबस्टर जोड़ी’।
पिछले कुछ समय से सोनाक्षी की शादी की खबरें आ रही हैं। अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए, ‘दबंग’ अभिनेत्री ने पहले कहा था कि वह अपने काम के बारे में बात करना पसंद करेंगी। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मुझसे बात की जा रही है तो मैं अपने काम के बारे में बात करूंगी. लेकिन जाहिर तौर पर लोग उत्साहित हैं.’ वे जानना चाहते हैं कि मेरे जीवन में क्या चल रहा है और अनुमान लगा सकते हैं कि वे क्या चाहते हैं।
बता दें कि जहीर ने सलमान खान की फिल्म ‘द नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जहीर और सोनाक्षी सिन्हा की मुलाकात सलमान खान के जरिए हुई थी। जहीर के पिता सलमान के अच्छे दोस्त हैं। जहीर कुछ समय से सलमान से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात सोनाक्षी से हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही सोनाक्षी और जहीर एकसाथ फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में नजर आये थे। वहीं अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी क्राइम ड्रामा सीरीज, ‘दहाद’ का दिलचस्प टीजर जारी किया, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। 12 मई को सीरिज अमेजन प्राइम पर रीलिज हो जायेगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma