Age Care

DIY : स्किन टाइटनिंग के लिए अपनाएं ये 3 बेस्ट होममेड फेस पैक, जानिए इसे बनाने का तरीका

Archana Chaturvedi  |  Mar 16, 2021
Skin Tightening Homemade Face Pack Recipe, Skin Tightening

 

 

उम्र बढ़ने के साथ स्‍किन लूज होना आम बात है। हालांकि गलत लाइफस्टाइल के कारण आजकल यह समस्या कम उम्र में भी देखने को मिलती है। आमतौर पर काफी सारी महिलाएं स्किन टाइटनिंग के लिए या कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट और फेशियल भी कराती हैं लेकिन उन्हें इन सबके बावजूद भी नतीजा संतोषजनक नहीं मिल पाता है। 30 की उम्र के बाद से ही एजिंग के निशान ढीली स्किन के रूप में नजर आने लगते हैं, जोकि चिंता का विषय हैं खासकर उनके लिए जो लंबे समय तक जवां दिखना चाहते हैं। इसीलिए बेहतर रहेगा कि अपनी ढीली पड़ चुकी स्किन में कसावट लाने के लिए (Skin Tightening) आप कोई नैचुरल तरीका चुनें। स्किन टाइटनिंग के लिए क्या खाएं

स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक रेसिपी Skin Tightening Homemade Face Pack Recipe in Hindi

 

अगर आपकी स्किन भी बढ़ती उम्र के साथ ढीली यानि कि लूज हो रही है और झुर्रियां भी दिखाई देने लगी हैं, तो यहां बताए गए इन 3 बेस्ट होममेड फेस पैक को जरूर ट्राई करें। इससे आपकी लूज स्‍किन टाइट हो जायेगी और साथ ही स्किन पर एजिंग का असर भी धीमा हो जायेगा। तो आइए जानते हैं स्किन टाइटनिंग के लिए घर पर बनने वाले इन फेस पैक की विधि के बारे –

स्किन टाइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी को अंग्रेजी में फुलर्स अर्थ (fuller’s earth) भी कहा जाता है जो हाईली एक्टिव मिट्टी के रूप में जानी जाती है। खूबसूरती के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यह मिट्टी अनेक गुणों से भरपूर होती है। यही वजह है कि दुनिया भर के कॉस्मेटिक्स और डर्मेटोलॉजी में इसका इस्तेमाल होता आ रहा है। मुल्तानी मिट्टी का सबसे बड़ी खासियत है कि ये हमारी ढीली-ढाली स्किन में कसाव पैदा करती है। यह स्किन टाइटनिंग और स्किन व्हाइटनिंग दोनों के लिए काफी अच्छा काम करती है। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हर दूसरे-तीसरे दिन कर सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने की विधि – 

स्टेप 1 – इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 3 चम्मच दही लें।
स्टेप 2 – उसके बाद इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
स्टेप 3 – अब इसमें 2 चम्मच के करीब मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिक्स करें।
स्टेप 4 – अब इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
स्टेप 5 – फिर पानी से चेहरा धो लें और चेहरे पर एलोवेरा जैल लगा लें, ताकि स्किन ड्राई न पाएं।

स्किन टाइटनिंग के लिए पपाया फैस पैक

पपाया यानि कि पपीता एंटी एजिंग के तौर पर काम करता है। इसकी मदद से आप अपने चेहरे से बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम कर सकते हैं। क्योकि पपीते में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जोकि एजिंग के प्रभाव को कम करने का काम करता है। स्किन टाइटनिंग के लिए आप पपीते का फेस पैक घर में बहुत ही आसानी से बना सकते हैं, बस इसे हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करें और फिर फर्क आपको खुद अपने चेहरे पर नजर आने लगेगा।

पपाया फैस पैक बनाने की विधि – 

स्टेप 1 – सबसे पहले पका हुआ पपीता लें और उसे पीस लें यानि कि अच्छे मैश कर लें।
स्टेप 2 – उसके बाद इसमें थोड़ा सा चावल का आटा मिला कर मिक्स कर लें।
स्टेप 3 – अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें 1 बूंद शहद भी मिला सकते हैं।
स्टेप 4 – अब इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
स्टेप 5 – फिर पानी से चेहरा धो लें।

स्किन टाइटनिंग के लिए अंडे का फेस पैक

अंडा भी स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट रहता है। खासतौर पर पर अंडे का सफेद हिस्सा स्किन में कसाव लाता है और एजिंग के असर को धीमा करता है। दरअसल, अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। अंडे के सफेद हिस्से में प्रोटीन और एल्ब्यूमिन मौजूद होता है जिससे स्किन की टोनिंग होती है। इन्हीं गुणों के चलते चेहरे पर झुर्रियां भी नहीं पड़ती है साथ ही कैसी भी ढीली स्किन को हो कुछ दिनों में उसमें कसाव आने लगता है।

अंडे का फेस पैक बनाने की विधि

स्टेप 1 – इसके लिए एक बाउल में सबसे पहले अंडे की सफेदी ले लें।
स्टेप 2 – अब इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
स्टेप 3 – इन तीनों सामग्र‍ियों को एक साथ मिक्स करें और मास्क तैयार करें। 
स्टेप 4 – अब इस मास्क को अपने चेहरे पर करीब 30 मिनट तक लगाएं रखें।
स्टेप 5 – और लगभग आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद इसे धो लें।

ये भी पढ़ें:
होली की हार्दिक शुभकामनाएं और संदेश

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें खयाल।

Read More From Age Care