बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) और निहार पांड्या (Nihar Pandya) 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए थे। अपने बॉलीवुड सॉन्ग्स के लिए फेमस नीति के पति निहार पांड्या एक्टर और मॉडल हैं। हाल ही में वे फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में भी नज़र आए थे। शादी वाले दिन नीति मोहन के पिता की तबियत काफी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से नीति और निहार का रिसेप्शन टल गया था और इसीलिए शादी की फोटोज़ भी काफी लेट सामने आई हैं।
पिक्चर परफेक्ट हैं नीति- निहार
नीति मोहन और निहार पांड्या की शादी की सभी रस्में हैदराबाद के ‘द ताज कृष्णा’ में अदा की गई थीं। अपनी शादी के खास मौके पर नीति और निहार ने कलर कोऑर्डिनेशन का बखूबी ध्यान रखा। नीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे और निहार पेस्टल पिंक कलर के कॉम्बिनेशन में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। नीति ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद से हमारी शादी संपन्न हो गई है। पापा की तबियत भी अब ठीक हो रही है। मोहन और पांड्या परिवार आपके प्यार और सहयोग के लिए शुक्रगुजार है।’
नीति ने पहना हूबहू अनुष्का वाला लहंगा
बॉलीवुड शादियों की बात करें तो दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इटली में शादी कर शादी का एक नया ट्रेंड स्थापित किया था। इन दोनों की प्राइवेट वेडिंग को बॉलीवुड की कई जोड़ियों ने कॉपी किया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सेलिब्रिटी डिज़ाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) से अपना ब्राइडल वियर डिज़ाइन करवाया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सिंगर नीति मोहन की शादी की तस्वीरें गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि उन्होंने भी शादी वाले दिन हूबहू अनुष्का शर्मा वाला लहंगा पहना था।
विराट कोहली ने किया अनुष्का शर्मा के लिए अपने प्यार का इज़हार
गौरतलब है कि नीति मोहन का लहंगा भी सब्यसाची ने ही डिज़ाइन किया है।
पहली नज़र में हो गया था प्यार
नीति मोहन और निहार पांड्या ने कभी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की थी। हालांकि, कॉमेडी (comedy) किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में निहार ने नीति को प्रपोज़ करते हुए अपनी स्पेशल लव स्टोरी सुनाई थी।
उन्होंने बताया था, ‘नीति आसमां नाम के एक बैंड से जुड़ी हुई थीं। मैंने अपनी एक दोस्त से नीति से मिलवाने के लिए कहा था मगर उस समय वह पॉसिबल नहीं हो पाया था। काफी समय बाद उसी दोस्त की शादी में नीति और मेरी फॉर्मल मुलाकात हुई थी। मुझे उनसे पहली नज़र में ही प्यार हो गया था और बस, वहीं से हमारी प्यारी सी लव स्टोरी शुरू हो गई थी।’
ये भी पढ़ें :
सिंगर नीति मोहन की शादी के दिन उनके पिता हुए एडमिट
दीपिका पादुकोण के ब्राइडल लहंगे जीत लेंगे आपका दिल
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag