Hair Removal

नारियल तेल से शेव- क्या कभी सोचा भी है आपने ?

Supriya Srivastava  |  Mar 16, 2018
नारियल तेल से शेव- क्या कभी सोचा भी है आपने ?

हां, ये सच है।

मुझे नहीं याद कि मैंने आखिरी बार कब पार्लर जाकर अपने पैरों में वैक्स करवाया था। 

मैं अपने पैर के बालों को नारियल तेल से शेव करती हूं।

ये सही है, मैं शेविंग जेल के बजाए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हूं।

नारियल तेल से शेव ! – ये सचमुच एक इत्तेफाक था

हर किसी की तरह मैं भी अपने घर में नारियल तेल की नीले रंग वाली नारियल तेल की बोतल देखकर बड़ी हुई हूं। आख़िरकार ये मेरे बाल लम्बे करने वाली चीज़ों में से एक था। मगर नारियल तेल से मेरे पैर के बाल भी शेव हो सकते है, ये पता लगना सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ था।

 

मैं एक स्टोरी पर काम कर रही थी जब मुझे पता लगा कि नारियल तेल बाल शेव करने वाले सारे तरीकों में से सबसे अच्छा तरीका है। ये सोचने वाली बात है कि नारियल तेल में लिनोलिक एसिड और ओमेगा-6 एसिड हैं जो कि प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेट्री का काम करते हैं। ये न सिर्फ सुपर हाइड्रेटिंग है बल्कि एंटी बैक्टीरियल भी है, जो कटने या छिल जाने पर भी फायदा करता है।  

अब सवाल ये उठता है कि आप नारियल तेल से शेव कैसे करेंगी ?

हम आपको यहां नारियल तेल से शेव करने के तरीके बता रहे हैं

1 . बेहतर होगा कि आप अपने हाथ-पैर को शेव करने से पहले अच्छे से स्क्रब कर लें। इसके लिए आप कोई भी रेगुलर स्क्रबर (आप घर पर चीनी से भी स्क्रबर बना सकती हैं) प्रयोग में लाएं।

2 . अपने पास एक साफ़ कपडा रखें। अच्छा होगा कि आप अपने शेविंग ब्लेड को पहले से चेक कर लें। क्योंकि अगर ये पुराना है तो इससे समय भी ज्यादा लगेगा और शेव भी ठीक से नहीं होगी।

3 . अब नारियल तेल को एक सामान रूप से अपने हाथ और पैर पर लगाएं।

4 . अब जिस तरफ बालों की ग्रोथ है उससे उल्टी तरफ शेव करें। शेविंग फोम के मुकाबले तेल में आप बालों को साफ़ देख सकती हैं और इन्हें आसानी से शेव कर सकती हैं।

5 . शेव के बाद हमेशा अपने ब्लेड को साफ़ करके रखें।

6 . अब अपने हाथ और पैरों को सूखे तौलिए से पोछ लें। मैं हमेशा शेव करने के बाद नहाने के लिए भागती थी लेकिन इसे गुनगुने पानी से साफ़ किया जा सकता है वो भी ज़रूरत पड़ने पर।

याद रखें कि नारियल तेल से शेव करने के बाद आपकी स्किन सुपर सॉफ्ट हो जाएगी इसलिए आपको किसी भी तरह का बॉडी लोशन या फिर मॉइश्चराइजर लगाने की ज़रूरत नहीं है।

साथ ही ये जलन पर भी असर करता है इसलिए शेव करने के बाद अगर कही कट लग गया हो या फिर जलन हो रही हो तो उसपर नारियल तेल लगाएं। ये तुरत आराम देगा।

क्या अपने कभी नारियल तेल को शेव करने के लिए इस्तेमाल किया है ?

हमारी राय है कि आप इन नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं –

Parachute 100% Pure Coconut Oil (Rs. 182)

Paul Penders Coconut Oil Moisture Bar (Rs. 760)

Forest Essentials Organic Cold Pressed Virgin Coconut Oil (Rs. 795)

ये भी पढ़ें

नारियल तेल से होता है Weight Loss?? जानिए कैसे.. 
POPxo Video: नारियल तेल के ये 8 Uses आप नहीं जानती होंगी
शू बाइट से बचने के 7 आसान तरीके, नारियल का तेल भी है असरदार
जानिए लैवेंडर तेल के सौंदर्य एवं औषधीय लाभ और इस्तेमाल

Read More From Hair Removal