एंटरटेनमेंट

कंगना रनौत के ‘Lock Upp’ में दिखेंगी शहनाज गिल, ये सेलेब्स भी बनेंगे शो का हिस्सा

Megha Sharma  |  Feb 8, 2022
कंगना रनौत के ‘Lock Upp’ में दिखेंगी शहनाज गिल, ये सेलेब्स भी बनेंगे शो का हिस्सा

एकता कपूर ने अपने नए रियलिटी शो Lock Upp के बारे में एक हफ्ते पहले ही घोषणा की है और ये शो अभी से ही सुर्खियों का हिस्सा बनने लगा है। इस शो का फॉरमेट बिग बॉस से मिलता जुलता है, जिसमें 16 कंटेस्टेंट्स को 72 दिनों के लिए एक जेल में बंद रहना होगा। अगर आपको बिग बॉस बहुत पसंद था और अब उसके खत्म होने के बाद आप काफी बोर हो रहे हैं तो आपको कंगना का ये नया शो जरूर बेहद पसंद आने वाला है। यहां आपको बता दें कि लॉक अप कंटेस्टेंट की लिस्ट के बारे में जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

एक रिपोर्ट की मानें तो कई मशहूर सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं और ये सेलेब्स पहले से ही किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने हुए हैं। तो अगर आप Lock Upp के कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए बेचैन हैं तो हमारा आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़ें।

शहनाज गिल

हमें पता चला है कि शहनाज गिल लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट एंटर करने वाली हैं। एक सोर्स ने इस बारे में एक मशहूर ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म से बात करते हुए बताया है। उन्होंने बताया है कि शहनाज गिल को कंगना रनौत के शो लॉक अप के लिए अप्रोच किया गया है और वह इस शो में शामिल होने के लिए तैयार भी हो गई हैं। बता दें कि शहनाज हाल ही में एक रफ फेज से निकली हैं और इस वजह से वह मीडिया में नहीं आना चाहती हैं और यह उनके लिए एक बेहतरीन मौका भी है। साथ ही शहनाज को देशभर में काफी लोग पसंद करते हैं और ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वह लॉक अप की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक होंगी। यह सही में फैंस के लिए बहुत ही अच्छी बात है और अगर ये सच है तो शहनाज के को-कंटेस्टेंट उन्हें मात नहीं पाएंगे।

पूनम पांडे

लॉक अप के लॉन्च ईवेंट पर एकता कपूर ने कहा था कि इस शो में बहुत कॉन्ट्रोवर्सी देखने के मिलेंगी और लग रहा है कि इस शो को लेकर अभी से ही कॉन्ट्रोवर्सी होने लगी हैं। हमें पता चला है कि पूनम पांडे का नाम इस शो के लिए लॉक हो गया है। यहां आपको बता दें कि लॉक अप शो ओटीटी पर ऑनएयर होगा और हम शो में काफी मसाला देखने को मिलेगा।

रोहमन शॉल

सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद से ही रोहमन शॉल को फैंस काफी जानने लगे हैं। ऐसे में लग रहा है कि शो के मेकर्स रोहमन शॉल की पॉपुलेरिटी का फायदा उठा रहा है और इसलिए उन्हें शो के लिए शाइन कर रहा है। सुष्मिता के साथ उनकी वीडियो और तस्वीरों के अलावा हम अभी तक रोहमन के बारे में ज्यादा कुछ जानते नहीं हैं और ऐसे में उन्हें शो पर देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

प्रतीक सेहजपाल

बिग बॉस 15 के रनरअप प्रतीक सेहजपाल भी लॉकअप को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। अगर आपने प्रतीक सेहजपाल की जर्नी को एस ऑफ स्पेस से लेकर बिग बॉस 15 तक फॉलो किया है तो आपको पता होगा कि वह टेबल पर कोई ना कोई यूनिक टच लाते हैं और वह काफी समय मे खिताब जीतने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में ट्रॉफी के लिए अगर वह एक और ट्राई देते हैं तो उनके फैंस के लिए ये किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि प्रतीक इस शो के लिए हां कर दें।

यह भी पढ़ें:
एरिका फर्नांडिस का मिस्ट्री बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, रिश्ता टूटने की वजह का किया खुलासा
कश्मीर की वादियों में मौनी रॉय पति सूरज नांबियार संग हनीमून एंजॉय करती आईं नजर, शेयर की रोमांटिक PICS
राजकुमार राव ने शादी में पत्नी पत्रलेखा से लगवाया था सिंदूर, अब बताया ऐसा करने का कारण

Read More From एंटरटेनमेंट