एंटरटेनमेंट

PICS : शमिता शेट्टी के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए सितारे, राकेश बापट संग बर्थडे गर्ल ने बिताये खास पल

Archana Chaturvedi  |  Feb 3, 2022
PICS : शमिता शेट्टी के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए सितारे, राकेश बापट संग बर्थडे गर्ल ने बिताये खास पल

बिग बॉस 15 की फाइनलिस्ट और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने अपना 43वां बर्थडे बहुत ही धूमधाम से फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शम‍िता बहन श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ स्‍टाइल‍िश लुक में द‍िखीं और उन्होंने काफी लाइमलाइट भी बटोरी। वहीं बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट भी शमिता के बर्थडे बैश में पहुंचे। लेकिन इस पार्टी में शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दी। शमिता की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को लेकर फैंस के बीच क्रेज से उनका प्यार साफ झलक रहा है।

शमिता शेट्टी ने अपने बर्थडे के मौके पर रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। शमिता शेट्टी को इस ड्रेस ने और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया। शम‍िता की बर्थडे पार्टी के ल‍िए उनकी बहन श‍िल्‍पा भी स्‍टाइल‍िश लुक में द‍िखीं। साथ ही उनकी मां और राज कुंद्रा भी इस पार्टी बैश में नजर आये। बर्थडे सेलिब्रेशन में बिग बॉस 15 के सारे कंटेस्टेंट नजर आए। प्रतीक, अकासा, निशांत भट्ट, उमर रियाज, रश्मि देसाई, नेहा भसीन ने भी शमिता को विश करते हुए पैपराजी के सामने बर्थडे विश किया।

देखिए शमिता शेट्टी के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियोज –

शमिता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। देर रात शमिता राकेश बापट के साथ डिनर डेट पर भी नजर आईं। इस दौरान उन्होंने शमिता को गोद में उठा लिया और किस करते हुए नजर आये।  इस दौरान शमिता ने एक मैटेलिक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था और कम से कम मेकअप रखा था। जबकि राकेश कैजुअल में भी हैंडसम लग रहे थे। देखिए तस्वीरें –

शमिता शेट्टी ने बिग बॉस 15 में काफी अच्छा गेम खेला। उनका बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया। वह दर्शकों के सपोर्ट से फिनाले तक पहुंची। लेकिन इस बार भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे बाहर हो गईं। लेकिन, शो के बाद भी उनके फैंस का प्यार बरकरार है। 

Read More From एंटरटेनमेंट