आजकल शादी के लिए प्रपोज़ करने के भी अजब- गज़ब और एडवेंचरस तरीके आजमाए जाने लगे हैं। अभी जहां कुछ ही दिन पहले एक कपल इसके लिए दुबई में दुनिया की 2.83 किलोमीटर की सबसे लंबी जिपलाइन के एक खतरनाक एडवेंचर के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़़ किया था, वहां अब एक और जोड़े ने एक और एडवेंचर अपने इस यादगार दिन के लिए चुना है।
मालदीव में दिया सरप्राइज़
मालदीव में छुट्टियां बिता रहे ध्रुव और स्वेताना ने अपनी इंगेजमेंट के लिए बेहद रोमांचक एडवेंचर स्कूबा डाइविंग को चुना। उनका कहना है कि जब वो दोनों मालदीव में छुट्टियां बिताने आए तभी ध्रुव को यह ग्रेट आइडिया क्लिक किया। उस वक्त ये दोनों ही स्कूबा डाइविंग करते हुए समुद्र में करीब 15 मीटर नीचे चले गए थे और ध्रुव ने अचानक अपने घुटनों पर बैठकर स्वेताना को पहले से लिखा हुआ एक प्रपोज़ करने वाला मैसेज दिखा कर सरप्राइज़ कर दिया। ऐसे मौके पर भला कोई ना कैसे कह सकता है। स्वेताना ने हां कर दी और ध्रुव ने अपने पास से इंगेजमेंट रिंग निकाल कर उसे पहना दी। वेडिंगसूत्रा के इंस्टाग्राम पर इस कपल का यह रोमांचक वीडियो पोस्ट किया गया है, आप भी देखें –
क्या आप भी ऐसा ही कुछ एडवेंचरस करना चाहेंगे…
इन्हें भी देखें –
1. इंडियन कपल ने बनाया प्यारा सा रिकॉर्ड: खतरनाक एडवेंचर करके किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
2. इन वेडिंग वीडियोज़ में देखें होनेवाले दूल्हा- दुल्हन के रोमांस के एकदम अनोखे अंदाज
3. आकाश अंबानी की इंगेजमेंट पर अंबानी हाउस और इसका फ्लोरल डेकोर देखकर ही आप रह जाएंगे दंग
4. जानें कौन है अंबानी हाउस को परीलोक बनाने वाली फ्लोरल डिजाइनर, देखें नया बेमिसाल वीडियो
Read More From प्लानिंग
Wedding Shopping: शादी की A-Z खरीददारी के लिए बेस्ट हैं इंडिया के टॉप 7 वेडिंग शॉपिंग मार्केट
Archana Chaturvedi
ये हैं हनीमून कपल्स के लिए टॉप 10 रिजॉर्ट्स, जहां मिलेगा नेचर और लग्जरी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Archana Chaturvedi
ईशा अंबानी नहीं बल्कि इस प्रिंस की शादी थी भारत की सबसे महंगी शादी, 100 कमरों वाला था Wedding Venue
Megha Sharma