xSEO

70+ साइंस टीचर पर शायरी | Science teacher par shayari in hindi

Megha Sharma  |  Oct 31, 2022
साइंस टीचर पर शायरी

टीचर्स, हम सभी के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। सभी टीचर्स, बचपन से ही हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन से ही हम उनसे पढ़ते हैं वो हमें शिक्षा देते हैं और हमारी जिंदगी को ढालने में अहम भूमिला निभाते हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए साइंस टीचर पर शायरी लेकर आए हैं। इसके अलावा आप यहां पर Teachers Day Quotes, Wishes, Status, Message in Hindi भी पढ़ सकते हैं।

साइंस टीचर पर शायरी | Shayari On Science teacher in hindi

साइंस टीचर्स हमें बचपन से ही साइंस से जुड़े अहम चीजों के बारे बताते हैं। साइंस कई बार बच्चों के लिए समझ पाना मुश्किल हो जाता है और इस वजह से हम यहां आपके लिए साइंस के टीचर पर शायरी लेकर आए हैं। आप यहां पर Teachers Day Quotes in Hindi भी पढ़ सकते हैं।

– गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान

– तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे, आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से

– सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप।

– गुरूदेव के श्रीचरणों में, श्रद्धा सुमन संग वंदन, जिनके कृपा नीर से, जीवन हुआ चंदन, धरती कहती, अंबर कहते, कहती यही तराना, गुरू आप ही वो पावन नूर हैं, जिनसे रौशन हुआ जमाना

– हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद है।

– क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं। चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

– अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है, गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है, गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।

– गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ। गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

– देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:। गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।। भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है, गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।

– गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥ गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु है, गुरु हि शंकर है; गुरु हि साक्षात् परब्रह्म है; उन सद्गुरु को प्रणाम ।

– आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई !!

– गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

– तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना, तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे, Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से

– गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल

– सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है।

– अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

– क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं, अगर जीवन भी अपना दे दूँ!!

– अदब ता’लीम का जौहर है ज़ेवर है जवानी का वही शागिर्द हैं जो ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं

– आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य, दिया है आपने हर समय इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा।

– शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है, ये कबीर बतलाते है, क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को, ईश्वर तक पहुंचाते है।

साइंस टीचर पर शायरी funny | Funny Shayari on science teacher in hindi

साइंस टीचर पर शायरी funny में आप टीचर्स के बारे में कई सारी अलग-अलग शायरी पढ़ सकते हैं। आप चाहें तो इन शायरियों को अपनी पसंदीदा स्कूल की साइंस टीचर को भेज सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां Teachers Day Poem in Hindi भी पढ़ सकते हैं।

– हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद।

– हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे।

– मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

– गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥

– पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत:। पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।

– जो बनाए हमें इंसान, और दे सही गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

– जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है, वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है, जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है, उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।

– सोचिये की भौतिकी (Physics) आसान कैसे हो सकती थी; अगर; अगर ; अगर; सेब की जगह पेड़ गिरा होता और न्यूटन वहीँ निपट गया होता।

– किसी एक मत को स्वीकार कर लेना विज्ञान द्वारा आत्महत्या करने के सामान  है।

– विज्ञान सरलता से अपनी श्रेष्ठता का परिचय देता है।

– आविष्कार करने के लिए, आपको एक अच्छी कल्पना और कबाड़ के ढेर की जरुरत होती है।

– विज्ञान अनुभव का संश्लिष्ट वर्गीकरण है।

– किसी एक मत को स्वीकार कर लेना विज्ञान द्वारा आत्महत्या करने के सामान है।

– राजनीति और धर्म का समय तो अब गुजर गया है, विज्ञान और आध्यात्मिकता का समय आ गया है।

– हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है

– जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा हैं, जीतनी बार प्रयोग करेंगें पहले से बेहतर सफ़लता पाओंगे।

– बुद्धिमानी और सतर्कता से चुनने से मिलती है और सबसे बढ़कर जो चीज चाहिए वो है निरंतर कठोर परिश्रम

– प्रश्न करने का अधिकार मानव प्रगति का आधार है।

– एक राष्ट्र जो अपने ऊर्जा के स्त्रोंतों को काबू में नहीं रख सकता है, ऐसा राष्ट्र अपना भविष्य को भी काबू नहीं कर सकता है।

– सफलता एक विज्ञान है यदि आपके पास स्थिति है, तो आप परिणाम प्राप्त करते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि साइंस टीचर पर शायरी का हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। हमने यहां आपके लिए साइंस टीचर्स के ऊपर शायरियां दी हैं। साथ ही यहां पढ़ें शिक्षक को जन्मदिन की बधाई संदेश

यह भी पढ़ें:
टीचर्स डे स्पेशल: पढ़िए शिक्षक और शिष्य की एक ऐसी प्रेरक कहानी, जो बदल देगी आपका नजरिया – शिक्षकों की प्ररक कहानियां पढ़ें।
Motivational shayari on teacher in hindi – टीचर्स के बारे में पढ़ें मोटिवेशनल शायरी
शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है  – जानिए कब और क्यों शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Read More From xSEO