एंटरटेनमेंट

जब माधुरी के सुपरहिट सॉन्ग ‘धक धक…’, पर चलने वाली थी सेंसर की कैंची, पर सरोज खान ने बचा लिया

Garima Anurag  |  Nov 22, 2023
dhak dhak song from beta

किसी फिल्म के रिलीज से पहले उसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन, जिसे सेंसर बोर्ड भी कहा जाता है, से गुजरना पड़ता है। कई बार फिल्म के कई सीन्स बोर्ड मेंम्बर्स को अलग- अलग कारणों से पसंद नहीं आते हैं और इन्हें फिल्म से हटाया जाता है। ऐसे बहुत से किस्से हैं कि कैसे किसी फिल्म निर्माता की फिल्म से कितने सीन हटा दिए गए आदि। बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड की एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी दीक्षित का भी 1992 में आया एक गाना बोर्ड के सदस्यों को खटक रहा था।

फिल्म बेटा का सबसे लोकप्रिय सॉन्ग ‘धक-धक करने लगा’ भी अपने डांस मूव्स की वजह से सेंसर बोर्ड के हत्थे चढ़ते चढ़ते बचा है और इसे बचाने का पूरा-पूरा श्रेय दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को जाता है।

Image Source- Youtube

इस गाने को अनिल कपूर और माधुरी पर कोरियोग्राफ किया गया था और ये लोगों को इतना पसंद आया कि उन्हें ‘धक धक गर्ल’ का खिताब भी मिला था। हालांकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन गाने के कुछ सीन्स को कम करना चाहता था, क्योंकि उस समय उनका मानना ​​था कि डांस स्टेप्स को जानबूझकर कर उत्तेजक रखा गया था और ये दर्शकों के लिए सही नहीं था।

गाने की कोरियोग्राफर पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री, द सरोज खान स्टोरी में, कोरियोग्राफर ने सीबीएफसी सदस्यों के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि बोर्ड के सदस्यों को डांस स्टेप्स से दिक्कत थी। उन्होंने कहा, “वे (सीबीएफसी) गाने का पूरा मुखड़ा छोटा करना चाहते थे। इसलिए वे (निर्माता, निर्देशक) डर गए। उन्होंने कहा ‘हमारे साथ आओ।’ देखिये वे क्या कह रहे हैं, शायद आप हमारी मदद कर सकें। तो, मैं भी उनके साथ गई।”

Image Source- The Guardian

सरोज खान ने बताया कि सदस्यों में एक महिला थी जो सिंधी थी और उन्होंने साड़ी के साथ हील्स पहन रखा था। उन्होंने कहा कि आप ने गाने में चेस्ट (सीने) को जानबूझ कर शेक कर रही हैं और ये हमें पसंद नहीं है। इस पर सरोज खान ने कहा, हां, आप खड़े हो जाइए। मैं आपको कुछ दिखाना चाहती हूं। वो खड़ी हो गई और मैंने उन्हें चलने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा, “जब आप हाई हील्स पहनती हैं, तो आपके हिप की मूवमेंट अपने आप (ऊपर की ओर) हो जाती है, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं, क्योंकि आप खुद को बैलेंस कर रही हैं। मैंने उससे कहा ‘अब आप अपनी बॉडी जानबूझकर शेक कर रही हैं? मुझे यह दिखाने के लिए शरीर को हिलाना पड़ता है कि मैं डांस कर रही हूं और वह (माधुरी का किरदार) गाने में धक धक कह रही है। वह आवाज कहां से आएगी? दिल से। और हृदय कहाँ है? मेरी बस्ट लाइन के पास, इसलिए मुझे धक धक दिखाना होगा। वह हमारी बात से कंविन्स हो गईं और उन्होंने हमें आगे बढ़ने का परमिशन दे दिया।”

साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह चुकी सरोज खान फिल्मी दुनिया से बचपन से जुड़ी हैं। उन्होंने शुरुआत तो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। सरोज खान के ऐसे कई गाने हैं जिन्हें माधुरी दिक्षित, श्री देवी जैसे सेलेब्स पर फिलमाया गया था और इन्हें लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट