एंटरटेनमेंट

Salman Khan Marriage: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, अगले महीने से शुरु होने जा रही है ‘प्रेम की शादी’ की तैयारी

Archana Chaturvedi  |  Jul 9, 2023
Salman Khan Marriage: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, अगले महीने से शुरु होने जा रही है ‘प्रेम की शादी’ की तैयारी

इस समय बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बिग बॉस ओटीटी के कारण सुर्खियों में हैं। वह पहली बार इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान को लेकर फैंस के बीच हमेशा इस बात की उत्सुकता रहती है कि आखिर वो कब शादी करेंगे। इसी के चलते फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जी हां, सलमान खान शादी करने जा रहे हैं, लेकिन रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में।

सलमान एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान को बॉलीवुड का प्रेम भी कहा जाता है। क्योंकि कई फिल्मों में उनका ये नाम रह चुका है। सलमान खान अपनी अगली फिल्‍म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। 

जानिए कब होगी रिलीज

जानकारी के मुताबिक, अगस्‍त महीने में सलमान अपने दोस्‍त सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म ‘प्रेम की शादी’ की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्‍म अगले साल दिवाली 2024 में रिलीज होगी। यानी इस साल दिवाली पर ‘टाइगर 3’ और अगले साल दिवाली  फैंस को ‘प्रेम की शादी’ का तोहफा मिलेगा।

लॉकडाउन में लिखी गई थी स्क्रिप्ट

‘प्रेम की शादी’ नाम से इस फिल्म की शूटिंग कथित तौर पर अगले महीने शुरू की जाएगी। खबर है कि सलमान खान को जब साल 2020 में इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, तब उनको यह बहुत पसंद आई थी। वह लॉकडाउन के दौरान इसे लिख रहे थे, वहीं पिछले कुछ महीनों में उन्होंने इसकी प्रक्रिया को तेज कर दिया था। 

फैमिली ड्रामा होगी फिल्म

सलमान खान और सूरज बड़जात्या इससे पहले सुपरहिट फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ कर चुके हैं। 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म जबरदस्त हिट रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर 218.91 करोड़ की कमाई की। बड़जात्या की राजश्री प्रोडक्शंस अपनी पारिवारिक ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर है। उनकी फिल्म ‘प्रेम की शादी’ भी इसी थीम पर होने वाली है। 

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘टाइगर 3’ और ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में नजर आएंगे। यह दोनों एक एक्शन फिल्म होगी। सलमान अब फिल्म ‘प्रेम की शादी’ वाले अपने पुराने रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट