Care

रुजुता दिवेकर ने लंबे-घने बालों के लिए बताई होममेड हेयर ऑयल रेसिपी और चंपी करने का तरीका

Archana Chaturvedi  |  Feb 26, 2021
rujuta diwekar share DIY hair oil recipe and head champi tips, rujuta diwekar tips, DIY hair oil recipe
सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर (rujuta diwekar) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जानेमाने बिजनेसमेन अनिल अम्बानी, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अनुपम खेर, रिचा चड्ढा समेत अनेक सेलिब्रिटीज़ की फिटनेस सलाहकार और न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर अपने फिटनेस, वेटलॉस और मेनटेन करने की टिप्स की वजह से काफी लोकप्रिय हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट लाइफस्टाइल, फिटनेस, वेटलॉस, हेल्थ और वेलनेस टिप्स से भरा हुआ है। हाल ही में उन्होंने महिलाओं के बाल झड़ने की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक बहुत ही बेहतरीन सुझाव शेयर किया है।
रुजुता अपने वीडियो में कहती हैं कि बालों की देखभाल के लिए जिस तरह से आप शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह उन्हें तेल मालिश की भी जरूरत होती है। बालों से जुड़ी हर समस्या के लिए तेल बेहद उपयोगी और कारगर साबित होता है। क्योंकि जब आप अपने स्कैल्प पर बालों के तेल की मालिश (Hair Oiling Tips) करते हैं, तो रक्त परिसंचरण में सुधार होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है। 

रुजुता दिवेकर की होममेड हेयर ऑयल रेसिपी Rujuta Diwekar Share DIY Hair Oil Recipe in Hindi

आजकल के बदलते समय में हर दूसरी महिला अपने बालों को लेकर परेशान है। बालों का झड़ना तो एक आम समस्या बन गई है। वो अपनी वीडियो में कहती हैं कि,’चंपी के बारे में हर कोई जानता होगा। यह बालों को पोषण देने के साथ पूरे शरीर को शांत करने में मदद करती है। ऐसे में बॉडी रिलैक्स्ड होने से सेहत से जुड़ी बहुत सी परेशानियां दूर होने में मदद मिलती है।’ ऐसे में रुजुता दिवेकर ने बालों की चंपी करने के लिए घर पर ही एक खास तरह का तेल बनाने की रेसिपी, उसे लगाने का तरीका व फायदे भी बताएं हैं। तो आइए जानते हैं रुजुता दिवेकर की होममेड हेयर ऑयल रेसिपी के बारे में –

हेयर ऑयल बनाने की आवश्यक सामग्री 

हेयर ऑयल बनाने की विधि

1. सबसे पहले कढ़ाई में नारियल तेल को गर्म करें। 
2. फिर इसमें करी पत्ते भूनें
3. अब हलीम के बीज और मेथी दाना डालकर 2 मिनट के बाद इसे आंच से उतार दें।
4. आखिर में गुड़हल के फूल डालकर इसे ढककर रातभर छोड़ दें। 
5. अब सुबह इस तेल को छान लें और हाथों में लेकर स्‍कैल्‍प पर लगाएं। 
https://hindi.popxo.com/article/baba-ramdev-natural-hair-care-tips-in-hindi

बालों में चंपी करने की तरीका –

https://hindi.popxo.com/article/benefits-of-bhringraj-oil-for-hair-in-hindi

रुजुता दिवेकर के चंपी स्पेशल टिप्स Rujuta Diwekar Head Champi Tips in Hindi

https://hindi.popxo.com/article/tea-tree-oil-for-hair-benefits-and-uses-in-hindi

POPxo की सलाह: त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए MyGlamm के शीट मास्क का करें इस्तेमाल।

Read More From Care