रुजुता दिवेकर की होममेड हेयर ऑयल रेसिपी Rujuta Diwekar Share DIY Hair Oil Recipe in Hindi
आजकल के बदलते समय में हर दूसरी महिला अपने बालों को लेकर परेशान है। बालों का झड़ना तो एक आम समस्या बन गई है। वो अपनी वीडियो में कहती हैं कि,’चंपी के बारे में हर कोई जानता होगा। यह बालों को पोषण देने के साथ पूरे शरीर को शांत करने में मदद करती है। ऐसे में बॉडी रिलैक्स्ड होने से सेहत से जुड़ी बहुत सी परेशानियां दूर होने में मदद मिलती है।’ ऐसे में रुजुता दिवेकर ने बालों की चंपी करने के लिए घर पर ही एक खास तरह का तेल बनाने की रेसिपी, उसे लगाने का तरीका व फायदे भी बताएं हैं। तो आइए जानते हैं रुजुता दिवेकर की होममेड हेयर ऑयल रेसिपी के बारे में –
हेयर ऑयल बनाने की आवश्यक सामग्री
- नारियल का तेल- 3 बड़े चम्मच
- गुड़हल का फूल- 1
- मेथी के दाने- 1 छोटा चम्मच
- हलीम के बीज- 1 छोटा चम्मच
- करी पत्ता- 8-10
- लोहे की कढ़ाई- 1
हेयर ऑयल बनाने की विधि
बालों में चंपी करने की तरीका –
- सबसे पहले अपनी हथेलियों में तेल लें और उसे सिर के क्राउन एरिया में डालें।
- इसके बाद अपनी हथेलियों से ही स्कैल्प को अच्छे से रगड़ें और फिर थपथपाएं।
- अब थोड़ा और तेल उंगलियों में लें और 5 बार कानों के इर्द-गिर्द घुमाएं।
- फिर अंगूठे को कानों के पीछे रखें और उंगलियों से गर्दन से स्कैल्प की ओर अपवर्ड दिशा में मसाज करें।
- इसके बाद चंपी के दौरान ही थोड़ा से तेल अपने चेस्ट और अंडरआर्म्स पर लगाकर मालिश करें।
रुजुता दिवेकर के चंपी स्पेशल टिप्स Rujuta Diwekar Head Champi Tips in Hindi
- चंपी करने का सबसे सही समय रात का होता है, जब आप कुछ ही देर में सोने वाली होती हैं।
- हफ्ते में एक बार अपने बालों की चंपी जरूर करनी चाहिए, इससे बाल लंबे और घने हो जाते हैं।
- चंपी के बाद बालों में तेल को कम से कम 1-2 घंटा लगा रहने दें और फिर सुबह शैंपू कर लें।
- आप नारियल के तेल को बिना गरम किए भी यूज कर सकती हैं, मगर गरम तेल की मालिश करना ज्यादा फायदेमंद होता है।
POPxo की सलाह: त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए MyGlamm के शीट मास्क का करें इस्तेमाल।
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi