Care

रूबीना दिलैक के इन क्यूट और आसान हेयरस्टाइल को आप भी कर सकती हैं ट्राई

Megha Sharma  |  Feb 5, 2021
रूबीना दिलैक के इन क्यूट और आसान हेयरस्टाइल को आप भी कर सकती हैं ट्राई
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक एंटरटेनर और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी होने से अलग वो बेहद ही स्टाइलिश भी हैं। बिग बॉस के घर के अंदर शुरुआत से ही रुबीना दिलैक कई अलग-अलग लुक्स में दिखाई दी हैं। इतना ही नहीं वह कई बार अपने हेयरस्टाइल्स (Hairstyles) के साथ भी एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आई हैं। यहां तक कि हर एक एपिसोड के लिए रूबीना अलग हेयरस्टाइल में दिखाई देती हैं। 
कई बार तो रूबीना एक एपिसोड में दो अलग-अलग हेयर स्टाइल में भी नजर आ जाती हैं और इसके लिए वो केवल हेयरबैंड और क्लिप्स का ही इस्तेमाल करती हैं। पिछले कुछ एपिसोड में हमने नोटिस किया है कि रूबीना बेहद ही आसान और क्यूट हेयर स्टाइल्स ट्राय कर रही हैं। इस वजह से हम आपके लिए उनके ये तीन बेहद ही आसान और क्यूट 3 हेयरस्टाइल लुक्स लेकर आए हैं, इन्हें आप भी आसानी से बना सकती हैं।

आप भी आसानी से बना सकती हैं रूबीना के ये हेयर स्टाइल्स- Rubina Dilaik Easy and Cute Hairstyles you can Try at Home in Hindi

क्राउन के साथ हेड बन

रूबीना दिलैक ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए टाई नॉट बन बनाया हुआ है, जिसमें से उनके केवल कुछ बाल ही बाहर निकले हुए हैं। उनका ये लुक बहुत ही आई कैचिंग है। इस हेयरस्टाइल को क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बालों को ऊपर की तरफ रखते हुए हाई पोनीटेल बनानी है। अब हेयर ब्रश की मदद से अपने बालों को नीचे की तरफ से पीछे की ओर कंघी करें। इससे आपके बालों की वॉल्युम अधिक लगेगी। अब अपने बालों को ट्विस्ट करते हुए स्रूनिच के आस-पास बांध लें। बालों को रैप करते वक्त क्राउन के लिए थोड़े से बालों को छोड़ दें। इसके बाद अपनी ब्रेड को टाइट करके ट्विस्ट करें और स्रूनिच के आस-पास बांधें। इससे आपको क्राउन लुक मिलेगा।

https://hindi.popxo.com/article/pavitra-punia-eijaz-khan-love-chemistry-out-of-bigg-boss-house-in-hindi-940665

हेयरबैंड के साथ पोनीटेल

रूबीना का ये हेयरस्टाइन, इन तीनों में सबसे आसान है और क्यूट है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको मुश्किल  से 5 मिनट का वक्त लगेगा। इसके लिए आपको अपने बालों को पीछे की तरफ हाई पोनीटेल में बांधना है। अब हेयर ब्रश की मदद से बालों में पीछे की ओर कंघी करें ताकि आपके बालों की वॉल्यूम अधिक लगे। साथ ही ये आपको मेसी लुक भी देगा। अब थोड़ा सा सेटिंग स्प्रे लगाएं और पोनीटेल को सेट कर लें। अंत में अपने बालों में हेयरबैंड लगाएं और बस हो गया। 

https://hindi.popxo.com/article/skin-care-mistakes-every-bride-to-be-should-avoid-in-hindi

2 क्यूट बन्स

स्कूल की लड़कियों या फिर छोटी बच्चियों के लिए रूबीना दिलैक का ये हेयर स्टाइल एक दम परफेक्ट है। इसे आसानी से बनाया जा सकता है और साथ ही ये बहुत ही क्यूट और स्टाइलिश है। इसे क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को दो सेक्शन में बांट लें और फिर उन्हें ऊपर की तरह ले आएं। अब एक साइड के बालों को ट्विस्ट करें और फिर रैप करके बन बना लें। इसे बॉबी पिन से सिक्योर कर लें। अब दूसरे बन को भी इसी तरह से बना लें और बस आपका हेयरस्टाइल तैयार है।
POPxo की सलाह: अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें MyGlamm के ये शानदार प्रोडक्टस। 

Read More From Care