आप भी आसानी से बना सकती हैं रूबीना के ये हेयर स्टाइल्स- Rubina Dilaik Easy and Cute Hairstyles you can Try at Home in Hindi
क्राउन के साथ हेड बन
रूबीना दिलैक ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए टाई नॉट बन बनाया हुआ है, जिसमें से उनके केवल कुछ बाल ही बाहर निकले हुए हैं। उनका ये लुक बहुत ही आई कैचिंग है। इस हेयरस्टाइल को क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बालों को ऊपर की तरफ रखते हुए हाई पोनीटेल बनानी है। अब हेयर ब्रश की मदद से अपने बालों को नीचे की तरफ से पीछे की ओर कंघी करें। इससे आपके बालों की वॉल्युम अधिक लगेगी। अब अपने बालों को ट्विस्ट करते हुए स्रूनिच के आस-पास बांध लें। बालों को रैप करते वक्त क्राउन के लिए थोड़े से बालों को छोड़ दें। इसके बाद अपनी ब्रेड को टाइट करके ट्विस्ट करें और स्रूनिच के आस-पास बांधें। इससे आपको क्राउन लुक मिलेगा।
हेयरबैंड के साथ पोनीटेल
रूबीना का ये हेयरस्टाइन, इन तीनों में सबसे आसान है और क्यूट है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको मुश्किल से 5 मिनट का वक्त लगेगा। इसके लिए आपको अपने बालों को पीछे की तरफ हाई पोनीटेल में बांधना है। अब हेयर ब्रश की मदद से बालों में पीछे की ओर कंघी करें ताकि आपके बालों की वॉल्यूम अधिक लगे। साथ ही ये आपको मेसी लुक भी देगा। अब थोड़ा सा सेटिंग स्प्रे लगाएं और पोनीटेल को सेट कर लें। अंत में अपने बालों में हेयरबैंड लगाएं और बस हो गया।
2 क्यूट बन्स
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi