एंटरटेनमेंट

मैटरनिटी फोटोशूट में Goddess जैसी दिखी रुबीना दिलैक, Pics दिलाती है सोनम कपूर की याद

Garima Anurag  |  Nov 5, 2023
maternity photoshoot

टीवी एक्टर्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्दी ही न्यू पेरेंट की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं । एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के लास्ट स्टेज में है और अकसर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रुबीना ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अभिनव शुक्ला के साथ कराई गई इस फोटोशूट में रुबीना किसी देवी या अप्सरा जैसी दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट में व्हाइट सैटिन का आउटफिट पहना है और इस आउटफिट में उनका बेबी बंप और प्रेगनेंसी ग्लो, दोनों ही साफ दिख रहा है। 

रुबीना ने इस आउटफिट के साथ अपने लुक को किसी पौराणितक कथाओं में बताई जाने वाली किसी अप्सरा की तरह ही स्टाइल किया है।

उन्होंनें गोल्डन और पर्ल जूलरी पहना था और अपने बालों में टॉप बन के साथ फ्लोर टच करती हुई चोटी यूज की थी। उन्होंने वालों में भी पर्ल एक्सेसरीज यूज किया था।एक्ट्रेस के साथ अभिनव ने भी व्हाइट आउटफिट पहना है और दोनों की तस्वीरें फैन्स को बहुत पसंद आ रही है। 

रुबीना का ये फोटोशूट है सोनम कपूर से इंस्पायर्ड

रुबीना के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें बेहद खूबसूरत तो जरूर हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि इसका इंस्पिरेशन उन्होंने सोनम कपूर के चर्चित मैटरनिटी फोटोशूट से लिया है। सोनम कपूर ने भी अपने फोटोशूट के लिए व्हाइट आउटफिट पहना था और इस आउटफिट में भी पर्ल यूज किए गए थे। एक्ट्रेस के हेयर्स को पर्ल से डेकोरेट किया गया था।

सोनम ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान पर्ल डेकोरेट किया गया व्हाइट आउटफिट पहले दो बार पहना था और उनका ये दोनों ही लुक बहुत शालीन और खूबसूरत था।

रुबीना दिलैक की प्रेगनेंसी की बात करें तो एक्ट्रेस ने शादी के 5 साल बाद बेबी कंसीव किया है। शुरु के तीन महीने रुबीना और अभिनव ने लोगों को इस बात की जानकारी नहीं मिलने दी कि वो बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस के फैन्स उनकी कभी कुशन तो कभी पीछे से ली हुई तस्वीरों को देखकर उनकी प्रेगनेंसी की कयासें लगाने से पीछे नहीं हट रहे थे और आखिरकार कपल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा लोगों के सामने कर ही दिया।

Read More From एंटरटेनमेंट