एंटरटेनमेंट

अपने पार्टनर के साथ ज़रूर देखें ये 10 Romantic Movies!

Ruchi Roy  |  May 5, 2016
अपने पार्टनर के साथ ज़रूर देखें ये 10 Romantic Movies!

हमारी रियल लाइफ में हम सबसे ज्यादा follow करते हैं reel-life को और जब बात हो प्यार की हो तो हम और ज्यादा सोचने लगते हैं कि काश राज और सिमरन की लव स्टोरी हमारी लाइफ की स्टोरी बन पाती!! वैसे तो सिर्फ राज-सिमरन ही नहीं हैं जिनके बारे में सोचकर आपको अपने पार्टनर के बारे में सपने आते होंगे। हम आपको बता रहे हैं ऐसी बहुत सी love stories के बारे में जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ देखकर आगे की रोमांटिक plannings ज़रूर करती होंगी या करना चाहेंगी!!

1. जाने तू या जाने न

दो best-friends जिन्हें पता नहीं है कि वो हैं प्यार में। यह मूवी आप कभी भी बैठ कर देखें और आपको यकीन हो जाएगा कि आखिर में सच्चा प्यार मिल ही जाता है।

2. बैंड बाजा बारात

बिट्टू और श्रुति की नोंक-झोंक और फिर शादी की पार्टी, इस मूवी में हैं सारी मस्तियां जो आपकी रिलेशनशिप में लाएंगी रोमांस वो भी ढेर सारे fun के साथ! फिर वो चाहे साथ में नूडल्स खाना हो या लड़कियां ‘ताड़ना’!! 😉

3. राम-लीला

राम और लीला की passionate लव स्टोरी आपकी रिलेशनशिप में passion और रोमांस ला सकती है। इस movie को पार्टनर के साथ देखने के बाद आप दोनों भी अपने प्यार में एक boost feel करेंगे!

4. हंसी तो फंसी

एक क्यूट और स्वीट लव स्टोरी जिसमें चाहे सामने वाला कैसा भी हो प्यार सिर्फ दिल से ही होता है। ये मूवी जितनी क्यूट है उतनी ही रोमांटिक भी। साथ ही ये इस बात पर एक बार फिर यकीन दिला देती है कि जोड़ियां तो ऊपर से ही बनकर आती हैं!

5. 2 स्टेट्स

पंजाबी मुंडा, south-indian लड़की और फैमिली का लव ट्रायंगल। पूरे परिवार को प्रपोज़ करने का तरीका और आलिया-अर्जुन की शादी ये सब आपको और आपके पार्टनर को motivate करेंगे और ज्यादा रोमांटिक होने के लिए। साथ ही आपको बताएंगे कि प्यार में सिर्फ प्यार important होता है…कुछ और नहीं!

6. हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां

हम्पटी शर्मा तो बहुत ही सिंपल है लेकिन कहते हैं न हर ordinary इंसान की लव-स्टोरी extraordinary होती है तो हम्पटी शर्मा कैसे अपनी दुल्हनिया को लेकर जाता है ये है जानने वाली बात! जो हर एक पार्टनर को पता होनी चाहिए। लड़की के पापा को कैसे पटाते हैं इसकी थोड़ी बहुत सीख इससे मिल ही जाएगी।

7. ये जवानी है दीवानी

बनी और नैना की जोड़ी शायद आपको सपनों की दुनिया में जाने के लिए मजबूर कर देगी। अगर आपको प्यार हो गया है तो आप उस इंसान के लिए 1 साल तो क्या 5 साल तक रुक सकते हैं वो भी बिना जानें कि वो आपसे प्यार करता भी है या नहीं। ये प्यार चीज़ ही ऐसी है!

8. खूबसूरत

हर लड़की को अपने राजकुमार का इंतज़ार होता है लेकिन अगर राजकुमार खडूस निकल जाए तो फिर क्या करना चाहिए ये इस movie से आप सीख सकती हैं। अगर आपका prince charming खडूस है तो यह आपके लिए परफेक्ट मूवी है।

gifs: tumblr

यह भी पढ़ें: सिर्फ Looks नहीं..लड़के चाहते हैं ये खूबियां अपनी Partner में!

यह भी पढ़ें: आपको होते हैं ये 7 फायदे अगर आपका पार्टनर अच्छा कुक भी है
बॉलीवुड की टॉप 15  कॉमेडी फिल्म

Read More From एंटरटेनमेंट