Uncategorized

केदारनाथ धाम में एक लड़की ने किया ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज, कपल के खिलाफ पुलिस एक्शन पर भड़कीं रवीना टंडन

Archana Chaturvedi  |  Jul 7, 2023
केदारनाथ धाम में एक लड़की ने किया ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज, कपल के खिलाफ पुलिस एक्शन पर भड़कीं रवीना टंडन

केदारनाथ थाम से वायरल होने रहे कपल के वीडियो पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रिएक्ट किया है। जी हां, रवीना टंडन ने इंटरनेट का सहारा लिया और उस वायरल कपल के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया, जिनकी केदारनाथ मंदिर के परिसर में प्रपोजल वीडियो के लिए काफी आलोचना की गई थी। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, उत्तराखंड पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कहा कि मंदिर के अंदर शूटिंग के खिलाफ ‘कार्रवाई की जाएगी’।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम में एक कपल का प्रपोजल वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में पीली साड़ी पहने एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज़ कर रही है और ब्वॉयफ्रेंड उसका प्रपोज़ल एक्सेप्ट कर के लड़की गले लगा रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आये। कोई धार्मिक जगह पर इस तरह के वीडियो शूट करने को गलत बता रहा है, तो कोई इसे खूबसूरत बता रहा है। वहीं इस बात को लेकर बाद में पुलिस ने उन पर एक्शन लिया। 

दर्ज की गई शिकायत

कपल का इस तरह से मंदिर परिसर में एक-दूसरे को प्रपोज करना मंदिर समिति बिल्कुल पसंद नहीं आया। कपल का वीडियो देखने के बाद उन्होंने इस पर एक्शन लिया और पुलिस को पत्र लिखकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। ऐसे में पुलिस ने भी कपल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इस बात को लेकर इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। लेकिन कपल के खिलाफ पुलिस एक्शन पर रवीना टंडन ने सवाल उठाया है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कपल के सपोर्ट में आई हैं।

रवीना ने किया सपोर्ट

अपने पोस्ट में रवीना ने लिखा, ‘हमारे भगवान कब से उन भक्तों के खिलाफ हो गए जो अपने प्यार के पल को उनके आशीर्वाद के साथ पवित्र बनाना चाहते हैं? शायद वेस्टर्न तरीके या वेस्टर्न कल्चर के हिसाब से ही प्रपोज करना सेफ है। फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट…। बहुत दुखद! ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेना चाहते थे।’

कौन हैं ये वायरल गर्ल

केदारनाथ धाम में प्रपोज करने वाली वायरल गर्ल राइडर विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो ब्लॉगर (जो बाइक पर बैठकर बाइक से यात्रा को कैमरे में कैद करे) हैं। उन्होंने मुंबई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गई थीं, जो उनकी सबसे बड़ी मोटो ब्लॉगिंग थीं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग एक मिलियन से भी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि विशाखा भगवान शिवजी की बहुत बड़ी भक्त हैं। विशाखा को मणिपुर सहित कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है।  

Read More From Uncategorized