सेलिब्रिटी गॉसिप
Rumoured कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका साथ में मना रहे हैं वेकेशन, एयरपोर्ट पर दिखे एक्टर्स
पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा भले ही कभी भी एक दूसरे से अपने रिलेशनशिप को नकारते रहते हैं, लेकिन दोनों की तरफ से कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है कि लोगों का ध्यान इनकी ओर खींच ही लेता है। रश्मिका और विजय को हाल ही में एक ही समय पर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है और अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए तो ये दोनों साथ में मालदीव वेकेशन मनाने गए हैं। कई सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इन दोनों का वीडियो अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है।
रश्मिका और विजय अपने रिलेशनशिप में होने से जुड़े हर सवाल को बहुत क्यूट अंदाज में डील करते हैं। कॉफी विद करण के लेटेस्ट सीजन में भी जब करण ने विजय से इस बारे में बात करने की कोशिश की थी तो विजय ने रश्मिका के लिए कहा था, शी इज अ डार्लिंग।
वहीं रश्मिका ने हाल ही इस बारे में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उन्हें ये बातें बहुत ही क्यूट लगती हैं। मेरे मन में ऐसा लगता है जैसे कि अय्यो बाबू। ये इतना क्यूट है। ये पूछने पर कि क्या ये सिर्फ अफवाह है तो रश्मिका ने कहा था, हां, मैंने और विजय ने करियर के शुरू में साथ में बहुत काम किया है। हम दोनों उस वक्त इंडस्ट्री को बिलकुल नहीं जानते थे, एक जैसी सोच रखने वाले साथ में काम करते हैं तो फिर दोस्ती हो गई। और हमारे बहुत सारे कॉमन दोस्त भी हैं। मेरे दोस्त हैदराबाद में हैं, उसके भी बहुत दोस्त हैदराबाद में हैं और हमारे बहुत सारे दोस्त कॉमन भी हैं। मुझे बहुत क्यूट लगता है कि सारी दुनिया रश्मिका और विजय कर रही है।
Read More From सेलिब्रिटी गॉसिप
TV सीरियल से यामी गौतम ने की थी करियर की शुरूआत, लेकिन एक विज्ञापन ने दिलाई उन्हें घर-घर पहचान
Archana Chaturvedi
PICS: ये हैं एक्टर रणदीप हुड्डा की होने वाली बीवी, 10 साल उम्र में हैं एक्टर से छोटी
Archana Chaturvedi
अब अमिताभ का नहीं रहा ‘प्रतीक्षा’, जानिए इस घर की कीमत और इसके नाम से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
Archana Chaturvedi
‘नीरजा’ से लेकर ‘शेरशाह’ तक, आलिया भट्ट ने इन 5 सुपरहिट फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट कर दिए थे
Archana Chaturvedi