एंटरटेनमेंट

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ शेयर किया Pic, कपल की केमिस्ट्री देती है रिलेशनशिप गोल्स

Garima Anurag  |  Jul 10, 2023
deepika ranveer

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैन्स इस कपल को हमेशा किसी एक ऐसे कपल के रूप में देखना चाहते हैं जो हमेशा पीडीए में व्यस्त रहे। कपल थोड़ा सा भी किसी आम कपल की तरह बिहेव करता है और लोगों को ये शक होने लगता है कि इनके बीच चीजें सही नहीं है। हाल ही में जब रणवीर के जन्मदिन पर दीपिका ने एक्टर के लिए अगल से बर्थडे पोस्ट शेयर नहीं किया तो लोगों को इस बात से भी परेशानी हो रही थी। दीपिका पादुकोण ने यंग कपल्स को दिया रिलेशनशिप एडवाइस, कहा, “पुरानी जेनरेशन से ये सीखना चाहिए”

फिर जब दीपिका ने रणवीर के पैशन सेंस को लेकर एक तारीफ भरा पोस्ट लिखा तब जाकर इनके फैन्स को सुकून मिला की इनके बीच सब ठीक है। ऐसे में अब जब रणवीर ने भी दीपिका की एक तस्वीर के साथ अपने फैन्स को बर्थडे पर मिली बधाईयों के लिए अपने इंस्टा स्टोरी पर  एक तस्वीर के जरिए थैंक्यू कहा है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है।

साभार- इंस्टाग्राम

रणवीर ने अपनी और दीपिका की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें समुद्र का किनारा दिख रहा है जहां दीपिका और रणवीर को नाव या जहाज पर अपने समय का आनंद लेते देखा जा सकता है। ऐसा लगता है जैसे लव बर्ड्स ने एक्टर का जन्मदिन किसी अज्ञात स्थान पर एक साथ मनाया है। इस तस्वीर को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और किसी ने इन्हें ब्यूटीफुल तो किसी ने उन्हें बेस्ट कपल जैसे कॉम्प्लीमेंट्स दिए हैं।

काम की बात करें तो रणवीर को लोग जल्दी ही आलिया भट्ट के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखेंगे। दूसरी तरफ दीपिका को लोग प्रोजेक्ट के और ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में देखेंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट