मेकअप करना एक आर्ट है और इसकी बारिकियों को समझना भी जरूरी है। आपको ये हमेशा लगता होगा कि आखिर आपके और मेकअप आर्टिस्ट द्वारा किये गये मेकअप में जमीन-आसमान का अंतर क्यों होता है? तो आपको बता दें कि इसके पीछे 2 वजह है। पहला कि वो एक्सपर्ट होते है और रोजाना उनका यही काम रहता है। दूसरा वो उन प्रोफेशनल मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं जिसके बारे बहुत से लोग जानते ही नहीं है। वैसे आप चाहें तो मेकअप आर्टिस्ट के जैसे खुद से भी मेकअप कर सकते हैं और बहुत से लोग ऐसा करते भी हैं। बस जरूरत है आपको इसके लिए कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने वैनिटी में शामिल करने की जो प्रोफेशनल मेकअप लुक (Professional Makeup Look) के लिए जरूरी हैं। तो आइए जानते हैं बेसिक के अलावा ऐसे कौन से मेकअप प्रोडक्ट्स हैं जो आपको इस्तेमाल करने चाहिए –
प्रोफेशनल मेकअप लुक के लिए आपको चाहिए ये प्रोडक्ट्स Products You Need For a Professional Makeup Look in Hindi
प्राइमर
मेकअप एक्सपर्ट जैसा मैट फिनिश मेकअप लुक चाहिए तो प्राइमर को अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करें। मेकअप वर्ल्ड में प्राइमर बहुत ही ज्यादा मायने रखता है और उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। प्राइमर की मदद से मेकअप के लिए एक स्मूद और फ्लॉलेस बेस तैयार किया जाता है। फेस प्राइमर एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो मेकअप और आपके चेहरे के बीच एक परत बनाता है। ये मेकअप और फाउंडेशन का एक बेस होता है। इसे फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर लगाया जाता है। माईग्लैम का टिंटेड परफेक्शन फेस प्राइमर (makeup primer) हर तरह की स्किन टाइप पर सूट करता है। ये प्राइमर मल्टी-एक्शन बेली फॉर्मेूला बेस्ड है, जोकि कुछ देर में आपके दिखने वाले पोर्स, अनईवन टोन्ड स्किन, चेहरे पर जामा एक्स्ट्रा ऑयल को टारगेट कर आपको देती है स्मूद और ग्लोइंग स्किन।
कंसीलर
बहुत से लोग कंसीलर का इस्तेमाल मेकअप करने में नहीं करते हैं, लेकिन परफेक्ट मेकअप लुक के लिए ये जरूरी है। अगर आपका चेहरा अनईवन है और साथ ही डार्क सर्कल, फाइन लाइंस, एक्ने की भी समस्या है तो ऐसे में कंसीलर एक उपयोगी प्रोडक्ट है, जो चेहरे के मेकअप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए फाउंडेशन के बाद डार्क सर्कल्स या डार्क स्पॉट्स पर कंसीलर लगाएं और उसे हल्के से ब्लेंड करें। वहीं ध्यान रखें अगर आपकी त्वचा पर बहुत सारे दाग- धब्बे या मुंहासे हैं तो पहले कंसीलर लगायें (concealer kaise lagate hain) और फिर फाउंडेशन।
आइब्रो पाउडर
हालांकि आपने आईब्रो सेट करवा ही ली होगी लेकिन उसके बाद भी उसे सेट करना जरूरी है। इसके लिए ब्रो पाउडर से अपनी आईब्रो को शेप दो और फिर स्मज की मदद से उसे अच्छे से फील कर लें। लेकिन अगर आपके पास ब्रो पाउडर है तो आप इसे कभी भी किसी भी टाइम लगाकर नैचुरल घनी और बोल्ड आइब्रोज पा सकती हैं। इसके लिए MyGlamm के आइब्रो पाउडर (STAY DEFINED LIQUID EYELINER BROW POWDER) का इस्तेमाल करें। ये ऑर्गेनिक है और साथ ही आपकी आइब्रो को एकदम नैचुरल लुक देगा। इसकी खासियत है कि इसके साथ आप को आईलाइनर का फायदा भी मिलेगा। क्योंकि ड्यूल कॉम्बो में है, एक तरफ ब्रो पाउडर और दूसरी तरफ ब्लैक मैट फिनिश आईलाइनर।
ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर
हम लोग आमतौर पर फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर खास प्रोफेशनल मेकअप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर देखिएगा कैसे आपका मेकअप टस से मस नहीं होगा। रेडिएंट फिनिश और बेहतर रिजल्ट के लिए आप POSE HD SETTING POWDER ट्राई करें।
मेकअप ब्रश
मेकअप आर्टिस्ट अपने काम को फिनिशिंग देने के लिए मेकअप ब्रश का जरूर इस्तेमाल करते हैं। ताकि मेकअप में किसी भी तरह कि कोई खामी न नजर आये। इसीलिए मेकअप के दौरान आपके पास मेकअप ब्रश का किट जरूर होना चाहिए। जैसे कि कंटूरिंग ब्रश, कंसीलर ब्रश, फाउंडेशन ब्रश, आई लाइनर ब्रश, आई शैडो ब्रश, ब्लशर ब्रश, लिप ब्रश, फेस पाउडर ब्रश इत्यादि।
ब्यूटी ब्लेंडर
बता दें कि आप अपने फेस पर किसी भी तरह से अगर मेकअप लगाना चाह रहे हैं तो बता दें कि आप ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करना ना भूलें। इसी के साथ ही इस तरह से मेकअप लगाने से आपका फेस एक दम अच्छा लगेगा।
आईशैडो पैलेट
आई मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है आईशैडो। एकदम सेलिब्रिटी जैसा परफेक्ट आई मेकअप लुक पाने के लिए आपके पास एक अच्छा आईशैडो पैलेट जरूर होना चाहिए। इसके लिए आप Myglamm का मनिष मल्होत्रा 9 इन 1 आईशैडो पैलेट (MANISH MALHOTRA 9 IN 1 EYESHADOW PALETTE) इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको 9 बेहतरीन ट्रेंडी मैट शेड्स मिलेंगे, जो हर स्किन टोन पर सूट करते हैं। साथ ही ये देखने में बिल्कुल भी ओवर नहीं लगते हैं। इसका पिगमेंटेशन दूसरे आईशैडो पैलेट के मुकाबले में बहुत अच्छा होता है और ये लंबे समय तक आसानी से टिका रहता हैं।
Read More From Make Up Products
Must Have: 40+ हो गई हैं तो इन लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर से कर लें शामिल
Archana Chaturvedi
Eyeliner Lagane ka Tarika | जानिए आईलाइनर लगाने का तरीका और सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है
Supriya Srivastava