Eye Make Up

#POPxoReviews: इस रोज़ी आईशैडो किट की मदद से पाएं इंस्टेंट आई मेकअप, पढ़ें रिव्यू

Archana Chaturvedi  |  Nov 8, 2021
#POPxoReviews: इस रोज़ी आईशैडो किट की मदद से पाएं इंस्टेंट आई मेकअप, पढ़ें रिव्यू

अगर आपने अभी हाल ही में ए-लिस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस का मेकअप लुक देखा है, तो आपने देखा होगा कि उनमें से कई लोगों ने गुलाबी आईशैडो का इस्तेमाल किया है। क्योंकि इस समय रोज़ी आईमेकअप काफी ट्रेंड में है।

पिंक आईशैडो पिछले कई दिनों से सेलिब्रिटीज का फेवरेट बना हुआ है और आपको ये भी बताने की जरूरत नहीं है कि आखिर ऐसा क्यों है? क्योंकि भले ही पिंक या रोज़ी कलर थोड़ा अलग है, लेकिन यह हमेशा अलग-अलग तरीकों से देखने में वरसेटाइल और सुंदर दिखता है। बोल्ड शेड्स में बबलगम और फ्यूशिया आपको जरूर पसंद आएंगे। तो आप सोच रहे होंगे कि हम ये सब आपको क्यों बता रहे हैं? क्योंकि यहां हम आपको एक नए प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहा हैं जो वर्तमान में बाजार में है और यह POPxo द्वारा लाया गया Sand Noods है। इसको लेकर ब्यूटी वर्ड में काफी बातें हो रही हैं। इंटरनेट पर भी इस प्रोडक्ट की काफी चर्चा है और इसकी बिक्री भी तेजी से हो रही है। दरअसल यह 4-इन-1 आईशैडो पैलेट बहुत खूबसूरत है और इसमें 2 शिमर और 2 मैट शेड्स शामिल हैं। जो आपके सॉफ्ट ग्लैम लुक देने में मदद करेंगे और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी बेस्ट है। यह एक पॉकेट पैलेट है जिसमें आप चिसेस्ट पिंक और न्यूट्रल ह्यू का लुक बनाकर इस लुक को हॉलिडे पर भी कैरी कर सकते हैं। यही नहीं आप इसे डेली आईमेकअप के तौर पर ट्राई कर सकते हैं।

यकीन मानिए, Sand Noods आईशैडो किट मेकअप लवर्स के लिए बहुत अच्छा है।

यह क्या है?

POPxo मेकअप कलेक्शन के इस सेक्शन का पैलेट मेकअप के लिए बेहद उपयोगी है। यदि आप सब कुछ एक पैलेट में रखना चाहते हैं, तो यह वह जगह है जहां आपकी खोज पूरी हो सकती है। आप इसे अपने आई मेकअप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें 2 शिमर और 2 मैट शेड शामिल हैं। ड्रीमी ब्यूटी लुक के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। इतना ही नहीं, आप इस मल्टीटास्किंग आईशैडो किट का इस्तेमाल ब्लश, कंटूरिंग, हाइलाइटिंग और चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए भी कर सकती हैं। सबसे खास बात है इसकी कीमत, जोकि बिल्कुल पॉकेट फ्रेंडली है।

हमें यह क्यों पसंद है? 

सबसे पहले तो ये क्रूएल्टी फ्री आईशैडो किट है जो हाईली पिंगमेंटेड है। जो आपकी स्किन में आसानी से मर्ज हो जाते हैं। साथ ही ये कलर्स लंबे समय तक टिकते हैं और पॉकेट फ्रेंडली भी हैं। विटामिन ई से युक्त आईशैडो का यह पैलेट उपयोग करने और ब्लेंड करने में बहुत ही आसान हैं। इस पैलेट की कीमत मात्र रु. 299 समान है। इसमें आपको 2 पंची और 2 क्लासिक आईशैडो शेड्स मिलते हैं जो कमाल के हैं। इस आईशैडो का उपयोग करके, आप बस एक ग्लैम रोज़ी लुक बनाना चाहेंगे हैं और इसे तुरंत इंटरनेट पर पोस्ट करना चाहेंगे। यह आपको पिगमेंटेशन से भी राहत दिलाता है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे खरीद लें। हमारा विश्वास करें, आपको इसे लेने के बाद कभी पछतावा नहीं होगा। पिंक ह्यूज, ग्लॉसी गोल्ड और न्यूड क्रीमी ब्राउन की वजह से आप कभी बोर नहीं दिखेंगे।

रेटिंग

टेक्सचर – 9/10

पैकेजिंग – 10/10

फॉर्मुला – 8/10

कैसे करें इस्तेमाल?

डेली लुक के लिए अपनी आंखों पर फ्लफी ब्रश से आई शैडो लगाएं। अपनी इच्छानुसार इसका प्रयोग करें। यदि आप अन्य आईशैडो का उपयोग करना चाहते हैं, तो ब्लेंडिंग ब्रश, लाइन ब्रश और फ्लैट शेडर ब्रश का उपयोग करके ठीक से ब्लेंड करें।

यह प्रोडक्ट कैसा दिखता है? 

आपको ये प्रोडक्ट इतना अच्छा लगेगा कि आप इसे अपनी बेस्टी को गिफ्ट करने के बारे में जरूर सोचेंगी! तो जल्दी करिए और इस आईशैडो पैलेट को अपने मेकअप किट में शामिल कीजिए।

(फोटो साभार – Ayushi Verma)

ये भी पढ़ें –
#POPxoReviews: इस मेकअप किट को बनाएं अपना नया BFF और आप इसे अपने मिनी बैग में भी कैरी कर सकती हैं
कम दाम में बेस्ट Eyeshadow Palette खरीदने का बना रही हैं प्लान तो इसे जरूर करें ट्राई
अगर आपको भी न्यूड शेड्स हैं पसंद तो ये मिनी नेल किट है आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन
इस लिपस्टिक कलेक्शन में मिलेगा आपको अपनी हर दोस्त के लिए परफेक्ट शेड, दाम भी है किफायती
कम दाम में बेस्ट Eyeshadow Palette खरीदने का बना रही हैं प्लान तो इसे जरूर करें ट्राई

Read More From Eye Make Up