Eye Make Up

#POPxoReviews: ड्रामाक्वीन लुक के लिए इस आईशैडो पैलेट के साथ पाएं ग्लैमरस स्मोकी आईज

Archana Chaturvedi  |  Oct 8, 2021
#POPxoReviews: ड्रामाक्वीन लुक के लिए इस आईशैडो पैलेट के साथ पाएं ग्लैमरस स्मोकी आईज

जब भी आप अपने आंखों के मेकअप लुक को क्रिएट करते हैं तो कुछ आईशैडो के कुछ शेड्स का मिक्स करके यूज करते हैं। वहीं जब बात स्मोकी आईज या फिर कैजुअल ग्लैम लुक की हो तो इस तरह का जुगाड़ काम नहीं आता है। लेकिन मेटैलिक में कई तरह के शेड्स होते हैं जो आपको किसी भी तरह के मेकअप को लगाने की अनुमति देते हैं। तो आप चाहे कैजुअल ग्लैम लुक चाहती हों या बोल्ड लुक… न्यूड शेड्स, आप अपने सभी आई मेकअप लुक को बेस्ड कर सकती हैं। इसमें ब्लैक आईशैडो लगाएं तो इससे ज्यादा आकर्षक और कुछ नहीं हो सकता। इसलिए हमें डिफरेंट रंगों के एक कॉम्पैक्ट आईशैडो पैलेट की जरूरत है जिसमें ये सभी शेड्स हों। अंत में, जब आपके हाथ में ऐसी मेकअप किट होती है, तो आप इस पैलेट के बिना घर से बाहर नहीं जा सकते। आपकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए, POPxo ने परफेक्ट आई शैडो पैलेट्स बनाए हैं, जिन्हें अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है और ये पॉकेट फ्रेंडली भी हैं।

यह क्या है What It Is ?

इस मेकअप किट में चार तरह के आकर्षक आईशैडो शेड्स हैं, आप POPxo ड्रामा क्वीन के इन चारों आईशैडो शेड्स का इस्तेमाल करके अपनी स्मोकी आईज बना सकती हैं। इस किट में तीन तरह के मैट आईशैडो होते हैं, जिसमें ब्राउन, डार्क ब्राउन और ब्लैक रंग के शेड्स हैं। साथ ही शिमर लुक के लिए मेटैलिक गोल्ड शेड भी हैं।

हमें यह क्यों पसंद आया?

क्योंकि इसमें ट्रेवेल परपस पैलेट के साथ ऐसे जरूरी आई शैडो शेड्स हैं, जो किसी के लिए भी सही है जो जल्दी से तैयार होना पसंद करता है। इनमें से हर एक शेड हाइली पिंगमेंटेड और लंबे समय तक चलने वाला है। साथ ही यह आपको जबरदस्त कलर इफेक्ट देता है। विटामिन ई से युक्त और क्रुएल्टी फ्री आईशैडो का यह पैलेट उपयोग करने और ब्लेंड करने में बहुत ही आसान है। 

रेटिंग

रंग: 1010

पैकिंग: 10/10

फॉर्मूला: 10/10

इसका इस्तेमाल कैसे करें?

अपनी आइलिड को मेकअप के लिए तैयार करने के बाद अपना आईशैडो ब्रश लें और बेस बनाने के लिए न्यूट्रल आईशैडो लगाएं। आंखों के कोनों को मैट ब्राउन शेड से कंटूर करें। आईलिड के साइड में ब्लैक आईशैडो को ब्लेंड करके लुक को परफेक्ट करें। आप इसे पिगमेंटेड आईलाइनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी आंख के अंदरूनी कोनों को मेटैलिक शिमर शेड से हाइलाइट करें। वास्तव में, आप लिड्स पर अलग-अलग जगहों पर इन सभी रंगों का उपयोग करके कुछ मेकअप के साथ भी कोई दूसरी लुक क्रिएट कर सकती हैं। क्योंकि इस किट से आपके एक्सपेरीमेंट के फेल होने की संभावना बहुत कम है।

ऐसा दिखती है 4 सेट आईशैडो किट –

अगर आपको स्मोकी आईज लुक क्रिएट करना पसंद है, तो इस आईशैडो किट को तुरंत अपने कार्ट में शामिल करें।
(फोटो साभार – Eden Norohna)

ये भी पढ़ें –
अगर आपको भी न्यूड शेड्स हैं पसंद तो ये मिनी नेल किट है आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन
इस लिपस्टिक कलेक्शन में मिलेगा आपको अपनी हर दोस्त के लिए परफेक्ट शेड, दाम भी है किफायती
कम दाम में बेस्ट Eyeshadow Palette खरीदने का बना रही हैं प्लान तो इसे जरूर करें ट्राई
शॉपिंग के लिए हो जाइए तैयार! POPxo मेकअप कलेक्शन हुआ लॉन्च, कीमत केवल 249 रुपये से शुरू

Read More From Eye Make Up