Eye Make Up

कहीं भी कोई भी लुक करना हो क्रिएट तो ट्राई करें ये कॉम्पैक्ट आईशैडो किट

Archana Chaturvedi  |  Oct 28, 2021
कहीं भी कोई भी लुक करना हो क्रिएट तो ट्राई करें ये कॉम्पैक्ट आईशैडो किट

आई मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है आईशैडो। क्योंकि आपकी आंखों को एट्रेक्टिव लुक देता है। इसीलिए तो आईशैडो पैलेट हर लड़की के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर आपको न्यूड रंगों से लेकर पॉप रंगों तक सब कुछ एक ही पैलेट में मिलता है, तो यह निश्चित रूप से आपकी आंखों के लिए एक अलग लुक बनाने में आपकी मदद करेगा। अगर आप भी ऐसे परफेक्ट आईशैडो किट की तलाश में हैं तो POPxo के मेकअप कलेक्शन पर गौर कीजिए। क्योंकि यहां आपको मिलेगा आपके मन के मुताबिक ऐसा ही आईशैडो पैलेट जो हर मौके पर आपके काम आयेगा। यह मेकअप कलेक्शन ट्रैवल फ्रेंडली होने के साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है और किसी भी आई मेकअप लुक के लिए एकदम परफेक्ट है।

यह क्या है What It Is ?

POPxo Makeup Collection के इस पैलेट में आप एक साथ अलग-अलग आईशैडो के कुल 12 शेड्स देखेंगे। POPxo Makeup 4  आईशैडो किट आपको ड्रामा क्वीन (स्मोकी आईशैडो शेड्स), हॉट मेस (ब्राइट मैट शेड्स), सैंड न्यूड (न्यूड शिमर और मैट शेड्स) जैसे शेड्स देता है। तो POPxo Makeup Squad Goals 12 Eyeshadow Kit में आपको 12 आईशैडो मिलेंगे। इसमें शिमर और मैट जैसे मिक्स शेड्स हैं, जिसमें न्यूड, ब्लू और पर्पल शामिल हैं।

हमें यह क्यों पसंद आया?

सबसे पहले तो ये क्रूएल्टी फ्री आईशैडो किट है जो हाईली पिंगमेंटेड है। जो आपकी स्किन में आसानी से मर्ज हो जाते हैं। इसके ट्रेंडी कलर्स आपको अलग-अलग मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका देते हैं। ये मेकअप लंबे समय तक टिकते हैं और पॉकेट फ्रेंडली भी होते हैं। विटामिन ई से युक्त आईशैडो का यह पैलेट उपयोग करने और ब्लेंड करने में बहुत ही आसान हैं। 

रेटिंग

रंग: 1010

पैकिंग: 9/10

फॉर्मूला: 10/10

इसका इस्तेमाल कैसे करें?

अपनी आइलिड को मेकअप के लिए तैयार करने के बाद अपना आईशैडो ब्रश लें और बेस बनाने के लिए न्यूट्रल आईशैडो लगाएं। आंखों के कोनों को मैट ब्राउन शेड से कंटूर करें। आईलिड के साइड में ब्लैक आईशैडो को ब्लेंड करके लुक को परफेक्ट करें। आप इसे पिगमेंटेड आईलाइनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी आंख के अंदरूनी कोनों को मेटैलिक शिमर शेड से हाइलाइट करें। इस पैलेट का हर रंग मैट और सेल्फ टोंड है। वास्तव में, आप लिड्स पर अलग-अलग जगहों पर इन सभी रंगों का उपयोग करके कुछ मेकअप के साथ भी कोई दूसरी लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

ऐसा दिखता है ये आईशैडो पैलेट –

पैलेट में हर एक कलर में एक मैग्नेटिक क्लोजिंग, पेपर पैकेजिंग होता है। यह आईशैडो एक क्यूट पिंक बॉक्स में है और इस पर पॉप आर्ट बहुत खूबसूरत है। इनके सारे कलर्स शेड्स आप नीचे देख सकते हैं –

Send Noods
Drama Queen
Hot Mess
Squad Goals

(फोटो साभार – Eden Norohna)

वैसे आपकी नजर इनमें से किस पैलेट पर है? जल्दी करिए और इन आईशैडो पैलेट को अपने मेकअप किट में शामिल कीजिए।

ये भी पढ़ें –
इस फेस्टिव सीजन ग्लिटर नेल किट को बनाएं अपना BFF और चुटकियों में पाएं ग्लॉसी नेल्स
कम दाम में बेस्ट Eyeshadow Palette खरीदने का बना रही हैं प्लान तो इसे जरूर करें ट्राई
अगर आपको भी न्यूड शेड्स हैं पसंद तो ये मिनी नेल किट है आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन
इस लिपस्टिक कलेक्शन में मिलेगा आपको अपनी हर दोस्त के लिए परफेक्ट शेड, दाम भी है किफायती
कम दाम में बेस्ट Eyeshadow Palette खरीदने का बना रही हैं प्लान तो इसे जरूर करें ट्राई
शॉपिंग के लिए हो जाइए तैयार! POPxo मेकअप कलेक्शन हुआ लॉन्च, कीमत केवल 249 रुपये से शुरू

Read More From Eye Make Up