फैशन

आपके हर इंडियन आउटफिट के लिए परफेक्ट हैं ये 10 फुटवियर

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
आपके हर इंडियन आउटफिट के लिए परफेक्ट हैं ये 10 फुटवियर

किसी भी आउटफिट या लुक को कम्पलीट करने में फुटवियर का रोल अहम होता है! खासकर इंडियन या ethnic लुक की बात हो, तब तो फुटवियर अकेले ही लुक को इंडियन टच दे सकता है। अब आप सोचेंगी कि ethnic लुक में तो ले-देकर मौजड़ी, फ्लैट्स या सैंडल्स होते हैं, जो हर जगह मिलते हैं और उनमें क्या ख़ास हो सकता है! लेकिन लेडीज़ ऐसा नहीं है…..आज हम आपके लिए कुछ ख़ास, सुन्दर और हर तरह की वैरायटी के फुटवियर लाएं हैं, जो ना सिर्फ आपके हर इंडियन लुक में चार चांद लगाएंगे बल्कि आपके बजट (Rs 1000 से कम) में भी होंगे और अगर आप शू लवर या कलेक्टर हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए लॉटरी के समान है!

1. कोल्हापुरी चप्पल 

सिंपल, क्लासिक और स्टाइलिश- इंडियन हो या वेस्टर्न, ये हर लुक के लिए परफेक्ट होते हैं। इनकी बेस्ट बात ये है कि ये सभी कलर के कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं। ये मेरे पर्सनल favourite हैं और हर लड़की के पास ये होने ही चाहिए। फुटवियर की “must-have list” में इनका नाम सबसे ऊपर होना चाहिए। (Rs 599)

2. पॉम-पॉम सैंडल 

रंग-बिरंगे पॉम-पॉम वाली ये फ्लैट सैंडल इंडियन और कैज़ुअल वेस्टर्न लुक्स के लिए परफेक्ट है। इसे आप सिंपल कुर्ता-पटियाला, चूड़ीदार-कुर्ता या लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहन कर उनमें फन, कलर और ethnic टच दे सकती हैं। (Rs 779)

3. एलिगेंट लोफ़र्स 

न्यूड कलर के फुटवियर तो हर लड़की के पास होने ही चाहिए! और इस न्यूड लोफर को ख़ास बनाता है, इसका गोल्डन टच (गोल्डन back और गोल्डन पाइपिंग) ये सिंपल फुटवियर आपके किसी भी इंडियन आउटफिट में ग्रेस और elegance add करने के लिए काफी है। (Rs 519)

4. सुनहरी हील्स 

गोल्डन कलर अधिकतर हर इंडियन की स्किन टोन पर सूट करता है और हमारे इंडियन वियर का ख़ास कलर भी होता है! ये स्टाइलिश ब्लैक-गोल्डन हील्स आपके किसी भी इंडियन आउटफिट को सेक्सी टच देने का दम रखती हैं; खासकर साड़ी के साथ तो ये कहर ढा सकती हैं। (Rs 899)

5. घुंघरू की झंकार 

ये सुन्दर पारम्परिक रंग-बिरंगी embroidered जूती, पूरी तरह से ट्रेडिशनल इंडियन फुटवियर है और इसमें लगे घुंघरू इसे और फेमिनिन और पारम्परिक बनाते हैं। इसे कुर्ते, लॉन्ग स्कर्ट etc किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ आप बड़ी आसानी से carry कर सकती हैं। (Rs 499)

6. Embroidered wedges

अगर आपको हील्स पसंद हैं लेकिन उनमें असहज महसूस होता है, तो ये wedges आपके लिए परफेक्ट हैं।राजस्थानी एम्ब्रॉयडरी वाली वेलवेट की ये स्लिप-ऑन पहनने में आरामदायक और दिखने में बेहद खूबसूरत व पारम्परिक है और ये आपके हर इंडियन आउटफिट पर अच्छी लगेगी। (Rs 219)

7. सुनहरा आसमान

ये गोल्डन पारदर्शी (transparent) ballet फ्लैट्स किसी सुनहरे आसमान से कम नहीं है! Cindrella अगर इंडियन होती तो उसने यही फ्लैट्स पहने होते 😉 इन सोफिस्टिकेटेड जूतों से आप किसी भी प्लेन, सिंपल इंडियन आउटफिट को ख़ास बना सकती हैं। (Rs 750)

8. रंगो की बहार

  ढेरो रंगों से सजी ये आरामदायक स्टाइलिश फ्लैट्स किसी आउटफिट को टिपिकल इंडियन लुक दे सकते हैं। प्लेन आउटफिट के साथ ये अनोखी फ्लैट्स पहन कर, आप अपने लुक में कलर और ट्रेडिशनल टच add कर सकती हैं। (Rs 339)

9. हैंडमेड जूतियां

रॉयल फील देने वाली ये गोल्डनब्लैक embroidered जूतियां, handmade हैं! Subtle और एलिगेंट लुक के साथ ये हर इंडियन आउटफिट पर खूब जचेंगी! इस स्टाइल में आपको अपनी पसंद के रंग भी मिल जाएंगे (Rs 975)

10. ट्रेंडी जूती

Leather की ये सिंपल लेकिन पारम्परिक जूती, आरामदायक होने के साथ ही किसी भी आउटफिट को क्लासिक एथनिक लुक देती है। राजस्थान की ये पारम्परिक जूती हर लड़की की इंडियन वार्डरॉब में होनी ही चाहिए। (Rs 399)

यह भी पढ़ेंः ये 5 तरह की साड़ियां हैं Evergreen!

यह भी पढ़ेंः Wow! ये Cute और ट्रेंडी Jewellery अब आपके बजट में!

दुल्हन के फुटवेयर के लिए पॉपुलर ब्रैंड्स

गोटा पट्टी जूलरी रिंग डिजाइंस

Read More From फैशन