टाइम नहीं मिलता यार…ये कहकर आप न जाने खुद से जुड़े कितने काम हर दिन टाल जाती हैं। चलो दिन तो निकल जाता है कामकाज में, मगर रात तो अपनी है न। रात को अपना बनाकर आप अपनी ब्यूटी और स्टाइल को भी ज्यादा बेहतर और असरदार बना सकती हैं। जरा अपनाकर तो देखें, इन नुस्खों को। कुछ रातों के बाद जो सुबह होगी, उसमें आप ही कहीं खुद को देखकर हैरान न रह जाएं।
1. बाल बांध लें
2. तेल मालिश
बिस्तर पर जाने से पहले बालों में तेल लगाकर अच्छी-सी मसाज लें। इससे नींद तो अच्छी आएगी ही बालों की सेहत भी चमकेगी। तेल नहीं लगाना चाहती तो लिव-इन कंडीशनर भी लगा सकती हैं। रात भर इससे बालों को ज़रूरी पोषण मिलेगा और सुबह जब आप इन्हें शैंपू करेंगी तो उसके बाद बालों का लुक देखने वाला होगा।
3. साटन का तकिया
5. पेडीक्योर
पेडीक्योर का टाइम नहीं है, तो हर रोज रात को बस अपने पैरों का जरा सा ध्यान रख लीजिए। पेडीक्योर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। सोने से पहले पैरों पर वैसलीन लगाएं और सॉक्स पहन लें। सुबह जब आप उठेंगी और सॉक्स उतारेंगी, तो आपके पैर होंगे एकदम नरम और मुलायम।
6. मैनीक्योर
7. होंठों की बातें
नारियल तेल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। नाखूनों पर तो इसे लगाया ही है होंठों पर भी लगाकर देखें। इससे रात भर आपके होंठों को नमी मिलेगी और सुबह ये सुंदर और मुलायम दिखेंगे।
8. लंबी आईलैशेस
Read More From Natural Care
Beauty Tips in Hindi for Winter | जानिए सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें और ब्यूटी टिप्स
Deepali Porwal