एंटरटेनमेंट

इस महीने के शुरूआत में ही OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, क्योंकि ये बड़ी फिल्में व सीरीज हो रही हैं रिलीज

Archana Chaturvedi  |  May 2, 2023
इस महीने के शुरूआत में ही OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, क्योंकि ये बड़ी फिल्में व सीरीज हो रही हैं रिलीज

यह मई 2023 के नए महीने की शुरुआत है, और कई नए और रोमांचक टाइटल अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हैं। इस बात की गारंटी तो हम देते हैं कि आप मई के इस पहले हफ्ते में बोर बिल्कुल भी नहीं होंगे। क्योंकि यहां हम आपको मई महीने के पहले हफ्ते के उन बड़ी फिल्में और सीरिज के रीलीज के बारे में बता रहे हैं जो आपको एंटरटेन करने के साथ साथ आपका दिन भी बना देंगी। तो आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर –

ब्रिजर्टन (Queen Charlotte: A Bridgerton Story)

अगर आप Bridgerton सीरिज लवर है तो आपको एक और सीजन इस मई के पहले हफ्ते यानि कि 4 मई को Netflix पर देखने को मिलेगा। “ब्रिजर्टन” दुनिया में सेट किया गया यह प्रीक्वल इंग्लैंड के किंग जॉर्ज के साथ यंग क्वीन चार्लोट के विवाह तक की घटनाओं पर केंद्रित है।

सास बहू और फ्लेमिंगो (Saas Bahu Aur Flamingo)

एक हाई-ऑक्टेन और इंटेंस ड्रामा से भरी मैडॉक फिल्म्स की ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी है और 5 मई 2023 से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसमें डिंपल कपाड़िया के साथ-साथ राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार हैं। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी हैं।

सिटाडेल (Citadel)

अगर आप कोई फेमस इंटरनेशल टीवी सीरिज को हिंदी में देखने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। इसका तीसरा पार्ट 5 मई को आ रहा हैं और 2 पार्ट पहले ही आ चुके हैं।

विक्रम वेधा (Vikram Vedha)

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा’ को अब तक जिन लोगों ने नहीं देखा है वो अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकते हैं।  तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक आप 8 मई को जियो सिनेमा और Voot Select पर देख सकते हैं।

तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टाटर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार आप 5 मई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है, जो पहले ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ बना चुके हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट