एंटरटेनमेंट

तस्वीरों के बाद Nysa Devgn की नए साल की पार्टी का यह वीडियो भी हो रही है जमकर वायरल, देखें

Megha Sharma  |  Jan 4, 2023
तस्वीरों के बाद Nysa Devgn की नए साल की पार्टी का यह वीडियो भी हो रही है जमकर वायरल, देखें

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यसा को अपने दोस्तों के साथ दुनिया की सबसे कूल जगहों पर पार्टी करना और उनके साथ हैंगआउट करना काफी पसंद है। उन्हें स्टाइल अप होने और पार्टी करने का भी काफी शौक है। इसी बीच हाल ही में न्यसा दुबई में नए साल 2023 का जश्न मनाते हुए दिखाई दी थीं। दरअसल, वह इस दौरान अपने बीएफएफ और ओरहन अवतरामानी अक्का ओरी के साथ दिखाई दी थीं। इस दौरान उनके कई दोस्त भी वहां मौजूद थे।

ओरी ने न्यसा और दोस्तों की पूरी गैंग के साथ की न्यू ईयर पार्टी की फोटोज और वीडियोज को शेयर किया है। इस दौरान न्यसा लिटिल ब्लैक ड्रेस में दिखीं, जिसकी प्लंजिंग नेकलाइन थी। साथ ही मेकअप और हेयरडू के साथ न्यसा वाकई रैविशिंग लग रही थीं। यहां देखें पार्टी का वायरल वीडियो-

बता दें कि क्रिसमस पर भी न्यसा देवगन इब्राहिम अली खान, जान्हवी कपूर-खुशी कपूर और ओरी के साथ पार्टी करते हुए नजर आई थीं। इस दौरान न्यसा पिंक बॉडीकोन ड्रेस में दिखी थीं।

गौरतलब है कि काजोल और अजय की बेटी न्यसा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई खत्म की है और उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई युनाइटिड कॉलेज ऑफ साउथईस्ट एशिया, सिंगापुर की। फिलहाल वह इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई स्विटजरलैंड के गिलोन इंस्टीट्यूट ऑफ हाइयर एजुकेशन से कर रही हैं।

काजोल की बेटी न्यासा कपड़ों को लेकर हुईं ट्रोल, भड़के अजय देवगन ने कहा- उसे बख्श दो
PICS: न्यासा देवगन लंदन में दोस्तों के साथ पार्टी करती हुईं आईं नजर, व्हाइट क्रॉप टॉप में लगीं स्टनिंग

Read More From एंटरटेनमेंट