एंटरटेनमेंट
नाचते-गाते हुआ नई नवेली दुल्हन करिश्मा तन्ना का ससुराल में स्वागत, पहली रसोई का भी Video आया सामने
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने 6 फरवरी को मुंबई स्थित एक होटल में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग शादी कर ली। करिश्मा की हल्दी, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरी हैं। अब मिसेज बंगेरा बनने के बाद करिश्मा की गृहप्रवेश और पहली रसोई की झलकियां भी सामने आ गई हैं।
नई नवेली दुल्हन करिश्मा तन्ना एक वीडियो सामने आया है जिसमें शादी के बाद वो अपने पति वरुण के साथ नए घर में गृह प्रवेश करती नजर आ रही हैं। इस दौरान करिश्मा और उनकी सास के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दी। वरुण की मां अपने बेटे-बहू की आरती उतारती हैं और इसके बाद करिश्मा रस्मों को पूरा करते हुए पति का हाथ थामकर गृह प्रवेश करती हैं।
वहीं, एक तस्वीर में एक्ट्रेस की सासू मां करिश्मा को गिफ्ट देती हुई नजर आई थीं। ससुराल के सभी सदस्य नाचते-गाते हुए करिश्मा का स्वागत करते हैं।
इस दौरान करिश्मा गुलाबी रंग की बनारसी सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं, वरुण येलो कुर्ता में काफी हैंडसम दिखे। एक और वीडियो में इस नई नवेली बहुरानी करिश्मा तन्ना को मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है। रस्में पूरी होने के बाद करिश्मा अंदर आने से पहले अपनी कमर मटकाते हुए डांस करने लग जाती हैं।
वहीं दूसरी तरफ गृह प्रवेश के अलावा करिश्मा तन्ना की पहले रसोई की वीडियो भी सामने आई है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो रसोई में सबसे पहले कुछ मीठा बनाती हैं, इसके बाद वो पति वरुण के साथ भगवान को भोग लगाती हैं। बाद में दोनों पति-पत्नी एक दूसरे को भोग खिलाते हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘पहली रसोई..कुछ मीठा हो जाए’।
बता दें, मुंबई में करिश्मा ने समंदर किनारे बॉयफ्रेंड वरुण से गुजराती रीति-रिवाज के साथ शादी की। करिश्मा और वरुण की शादी का जश्न यानी प्री-वेडिंग सेरेमनी 3 फरवरी से ही शुरू हो गई थी। पहले हल्दी सेरेमनी हुई। इसके बाद 4 फरवरी को दोनों ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मेहंदी सेरेमनी को खूब एंजॉय किया।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma