एंटरटेनमेंट

बिना शादी प्रेग्नेंट होने पर नेहा धूपिया के मॉम-डैड ने दिया था बहुत स्ट्रिक्ट रिएक्शन, एक्ट्रेस ने बताई आपबीती

Garima Anurag  |  May 17, 2023
neha dhupia

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इनके फैन्स ही नहीं, इन दोनों के कई करीबी लोगों को झटका सा लगा था। दोनों ने ऐसे गुपचुप शादी की थी कि कई करीबी दोस्तों तक को इनके अफेयर से लेकर शादी तक के बारे में कोई भनक नहीं थी। हालांकि तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री इस वक्त भी उतनी ही क्यूट थी, जितनी की आज है। ऐसा इसलिए कि दोनों उस वक्त से अच्छे दोस्त रहे हैं जब दोनों की डेटिंग लाइफ में कोई और हुआ करता था। 

साभार- इंस्टाग्राम

नेहा की शादी के बाद उनके प्रेगनेंसी की घोषणा ने ये तो लोगों को समझा ही दिया था कि एक्ट्रेस की शादी आनन फानन में क्यों हुई थी। एक्ट्रेस ने बाद में अपने इंटरव्यू में ये बताया भी कि वो शादी के पहले ही प्रेगनेंट थी। अब अपने हालिया इंटरव्यू में नेहा ने ये भी बताया है कि उनके पेरेंट्स को जब ये पता चला कि वो प्रेगनेंट हैं तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था।

नेहा ने कहा, “जब मैंने अपने माता-पिता से कहा कि हमारा बेबी होने वाला है, तो वहां बहुत सन्नाटा हो गया। पिर बहुत झाड़ पड़ी। मुझे नहीं लगता कि वे वास्तव में वे इस तरह की बात को सुनने के लिए तैयार थे कि मैं प्रेग्नेंट हूं।” आगे एक्ट्रेस ने बताया, “उन्होंने बाद में कहा ठीक है। लेकिन मुझे बताया कि मेरे पास इसे बदलने के लिए सिर्फ 72 घंटे हैं। मुझे बॉम्बे वापस जाने और शादी करने के लिए सिर्फ ढाई दिन का समय दिया गया था।”

साभार- इंस्टाग्राम

चूंकि भारत में शादी से पहले गर्भवती होना किसी टैबू जैसा है, नेहा को ये चिंता थी कि लोग उसे काम देना बंद कर देंगे। उसने कहा, “यह अच्छी बात थी कि मेरा बेबी बंप छठे महीने तक नहीं दिख रहा था क्योंकि यहां प्रजेंस मायने रखती है, और किसी को भी काम के अनफिट माना जा सकता है। सौभाग्य से, इस दौरान मेरी एनर्जी भी अच्छी थी। प्रेगनेंसी के लिए जिन लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया था, उनके लिए एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि मेरी पसंद से किसी को ठेस नहीं पहुंच रही है। तो फिर जो आप चाहते हैं उसे करने में कोई हर्ज नहीं है।

नेहा और अंगद ने मई 2018 में शादी की थी और दोनों की बेटी मेहर का जन्म नवंबर में हुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस ने  2021 में बेटे गुरिक को जन्म दिया। 

Read More From एंटरटेनमेंट