एंटरटेनमेंट

नीना गुप्ता को आदमी-औरत के बराबर होने की बात लगती है फालतू फेमिनिज्म, कहा, “जिस दिन पुरुष प्रेगनेंट होंने लगे…”

Garima Anurag  |  Nov 27, 2023
नीना गुप्ता को आदमी-औरत के बराबर होने की बात लगती है फालतू फेमिनिज्म, कहा, “जिस दिन पुरुष प्रेगनेंट होंने लगे…”

पिछले कुछ सालों में नीना गुप्ता ने अपनी बेबाकी और बिंदास अंदाज से लोगों को खूब इम्प्रेस किया है। लाइफ को अपनी शर्तों पर जीना का सबक नीना ने उस दौर में लोगों को दिया है जब हमारी सोसाइटी इस बारे में सोच भी नहीं पाती थी। एक्ट्रेस ने अपने यंग एज में अपनी लाइफ के जिन पहलुओं पर कभी बात नहीं की, वो अब उन बातों पर भी बोलने से घबराती नहीं है। हाल ही में रणबीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बात करते हुए नीना ने कुछ ऐसी बातें कहीं है जो काफी थॉट प्रोवोकिंग है। 

नीना ने आदमी और औरत के बराबर न होने पर बात करते हुए फेमिनिज्म के कॉन्सेप्ट को फालतू कहा है और इसके लिए अपनी लाइफ से बहुत तर्क संगत उदाहरण भी दिया है। नीना ने कहा, “मैं कहना चाहती हूं कि फालतू फेमिनिज्म या इस विचार पर विश्वास करना जरूरी नहीं है कि ‘महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं’। इसके बजाय, आप अपने फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस पाने पर फोकस करें। अपने काम पर ध्यान दे। यदि आप एक गृहिणी हैं, तो इसे हेय दृष्टि से न देखें; यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने आत्मसम्मान को बढ़ाएं और खुद को छोटा समझने से बचें। यही मुख्य संदेश है जो मैं बताना चाहती हूं। इसके अतिरिक्त, पुरुष और महिलाएं बराबर नहीं हैं। जिस दिन पुरुष गर्भवती होने लगेंगे, उस दिन हम बराबर हो जाएंगे।” 

अपने इस पॉइंट को और प्रूव करते हुए नीना ने अपनी पर्सनल लाइफ के वाक्ये के बारे में बात करते हुए कहा, “आपको एक आदमी की जरूरत है। मैं एक छोटी सी कहानी बताऊंगी। मुझे एक बार सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी। उस वक्त मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। मैं सुबह 4 बजे घर से बाहर निकली तो अंधेरा था। एक आदमी मेरा पीछा करने लगा और मैं बहुत डर गई। मैं अपने घर वापस चली गई और मेरी फ्लाइट छूट गई। अगले दिन मैंने वही फ्लाइट बुक की, लेकिन मैं अपने एक मेल फ्रेंड के घर पर रुकी और उसने मुझे छोड़ दिया। मुझे एक आदमी की जरूरत थी।”इसी बातचीत में जब नीना से रणवीर ने रिलेशनशिप एडवाइस शेयर करने कहा तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकती हैं क्योंकि उन्होंने खुद हमेशा गलत लोगों को डेट किया है।

काम की बात करें तो 64 वर्षीय नीना गुप्ता को लोगों ने इस साल फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे में देखा था। इसके अलावा उन्हें विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री को सोलांग वैली में भी देखा गया है। आने वाले समय में लोग उन्हें अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में देखेंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट