Festival

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं और सन्देश – Chaitra Navratri Wishes in Hindi 2022

Archana Chaturvedi  |  Apr 1, 2022
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं - Navratri Wishes in Hindi, Navratri ki Hardik Shubhkamnaye
नवरात्रि हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण त्यौहार  है जिसे पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाता है। ख़ासतौर पर चैत्र मास में आने वाली नवरात्रि का अपना विशेष महत्त्व है क्योंकि इसी से हिन्दू नव वर्ष का आरम्भ होता है। चैत्र भारतीय और सौर राष्ट्रीय पंचांग के अनुसार वर्ष का पहला महीना है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलता है। भारतीय कैलेंडर के अनुसार हिंदू नव वर्ष चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा के साथ प्रारंभ होता है और पूरे देश में इसे अलग-अलग रूपों में जैसे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और संपूर्ण देश में नवरात्रि या नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इसे नवसंवत्सर कहते हैं। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि चैत्र के महीने के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि या प्रतिपदा को सृष्टि का आरंभ हुआ था इसीलिए हिन्दुओं का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शरू होता है और  हिन्दी महीने की शुरूआत इसी दिन से होती है। हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुभ मौके पर अपने परिजनों, रिश्तेदारों व शुभचितंकों के साथ नवरात्रि की बधाई, नवरात्रि कोट्स, नवरात्रि स्टेटस और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (navratri ki hardik shubhkamnaye) शेयर करें और सुनें नवरात्रि भजन (Navratri ke Bhajan)।

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं – Chaitra Navratri ki Hardik Shubhkamnaye

हिंदू परंपरा में नव संवत्सर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। हिंदू मान्यतानुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की तिथि को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तिथि माना गया है। ब्रह्मपुराण में उल्लेख है कि चैत्र प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। जिस दिन दुनिया अस्तित्व में आई, उसी दिन प्रतिपदा मानी गई। इस शुभ मौके पर अपनों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Navratri Wishes in Hindi) भेजना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Chaitra Navratri Wishes in Hindi

– नवरात्रों के आगमन की तैयारी, राम-सीता के मिलन की तैयारी, असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी, हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई। चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
– कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….
– जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां, हमारी भक्ति का आधार है मां, सबकी रक्षा का अवतार है मां …
– माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो फूल चढ़ाते हैं और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं…. जय माता दी
– लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ संसार! नन्हें नन्हें क़दमों से, मां आये आपके द्वार, 
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!
– लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,हर्षित हुआ संसार!नन्हें नन्हें क़दमों से, मां आये आपके द्वार;
मुबारक हो आपको माता रानी का त्योहार!
– देवी के कदम आपके घर में आये, आप खुशहाली से नहाए, परेशानियां आपसे आंखें चुराएं, चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
– इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे….जय माता दी…
– मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों को मरहम मिलता है, जो भी जाता है मां के द्वार उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है… हैप्पी नवरात्रि
– मां की आराधना का ये पर्व हैं, मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,  बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है। चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
यहां पढ़ें हैप्पी नवरात्रि शायरी

चैत्र नवरात्रि बधाई संदेश – Chaitra Happy Navratri Wishes in Hindi 2022

नवरात्रि के मौके पर हर कोई कुछ विशेष और चयनित शुभ नवरात्रि संदेश या फिर नवरात्रि बधाई जरूर सर्च करता है, ताकि वो अपने जानने वालों को भेजकर उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सके। इसीलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए ऐसी ही कई चुनिंदा चैत्र नवरात्रि बधाई सन्देश (Navratri Message in HIndi) जो हमने आपके लिए विशेष रूप से चुना है। हमने इन बधाई संदेश को बनाने में बहुत प्रयास किया है और हमें उम्मीद है कि आप ये नवरात्रि मैसेज पसंद करेंगे और आप निश्चित रूप से अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करेंगे।

चैत्र नवरात्रि बधाई संदेश

– मां की आराधना का ये पर्व है, मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है … आप सभी को नवरात्रि की बधाई
– माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
– आया है मां दुर्गा का त्यौहार, आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे, यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।
– चांद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलों की खूशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार…
– जब जब याद किया तुझे ए मां, तूने अपने आँचल में आसरा दिया कलयुगी इस जहां में एक तूने ही सहारा दिया …
– जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे..।।
– मां दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास, इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश … नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
– हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो मां दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश। जय हो भवानी तेरी ..
– मां जब भी तुझको पुकारा हैं, बिन मांगे सब पाया हैं..।। चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों
– सुबह सुबह लो मां का नाम, पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।

चैत्र नवरात्रि स्टेटस – Chaitra Navratri Status in Hindi

 

नवरात्रि के दिनों को बेहद शुभ दिन माना जाता है।  मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन के तमाम संकट दूर होते हैं और मनोकामना पूरी होती है। वैसे माता रानी की तो बात ही निराली है, वो कभी अपने भक्तों को दर से खाली हाथ जाने नहीं देती है। नवरात्रि के शुभ मौके पर हम लेकर आये हैं आपके लिए खास चैत्र नवरात्रि स्टेटस (navratri status in hindi), जिसे आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हॉटसऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टा आदि पर शेयर कर अपने सभी चाहने वालों को नवरात्रि की बधाई (mata rani quotes in hindi) दे सकते हैं।

चैत्र नवरात्रि स्टेटस

 

– ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली मां ने, दिल खोल कर दिया… आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
– हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं
– होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद पूरी .हरने अब सारे दुख माता द्वार आ गई …
– तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन..
– मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है मां, और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है… जय माता दी
– मां दुर्गे, मां अंबे, मां जगदांबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे…. नवरात्रि की लख-लख बधाइयां …
– ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है वो चौखट ही है तेरी मां जहां यह दिल सुकून पाता है… हैप्पी नवरात्रि भक्तों 
– सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं … हैप्पी नवरात्रि
– जो भी जाता है मां के द्वार मां भरती है झोली खाली मां विपदा मिटाने वाली मां संकट हरने वाली… हैप्‍पी नवरात्रि
– हे मां तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी, चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी…

चैत्र नवरात्रि कोट्स – Chaitra Navratri Quotes in Hindi

 

नवरात्रि के पूरे नौ दिनों के लिए, देवी व्रत, पूजन और भजन किए जाते हैं। पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है, दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि। आठवें दिन महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्री। नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही हर तरफ देवी मां के जयकारे गूंजने लगते हैं। इसी मौके और भी खास बनाने के लिए हम लेकर आये हैं आपके लिए चैत्र नवरात्रि कोट्स (Chaitra Navratri Quotes in Hindi), जिन्हें आप दूसरों के साथ शेयर कर सभी को नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।

Chaitra Navratri Quotes in Hindi

 

– बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है, वो चौखट ही है तेरी “मां” जहां यह बंदा सुकून पाता है..!
– मां की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को शुरूर मिलता है, जो भी जाता है मां के द्वार पर, उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।
– सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में… जय माता दी।
– नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अम्बे दुःख हरनी … जय माता रानी
– हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना बन के रोशनी तुम राह दिखा देना …
– लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है, हे मां दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला … जय माता दी
– मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी, हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं..।।
– जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है “रुक मैं अभी आती हूँ”…
जय हो भवानी तेरी …
– माता का हाथ पकड़कर रखिए, लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
– यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे, तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।

चैत्र नवरात्रि मैसेज – Chaitra Navratri Message in Hindi

नवरात्रि के नौ रातों में देवी के सभी नाम रुपों की आराधना की जाती है। देवी का हरेक नाम और रुप दिव्य शक्ति के एक विलक्षण गुण या स्वरुप का प्रतीक है। नवदुर्गा, दुर्गा शक्ति के नौ स्वरूप हैं जो कि नकारात्मकता के प्रति एक ढाल का काम करती हैं। जब भी कभी हमारे सामने कोई बाधा या दुख आता है तो माता रानी उस समय हमें सही रास्ता दिखलाती हैं। चैत्र नवरात्रि मैसेज (Chaitra Navratri Message in Hindi) सभी को भेजें और बांटें मां दुर्गा का आशीर्वाद …

Chaitra Navratri Message in Hindi

– प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्माचारिणी। तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।। पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम्।।
– क्या पापी, क्या घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी जाते हैं..!
– या देवी सर्व भूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
– मां दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें। आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
– बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है क्योंकि मां ने मेरी मुझे अपना माना है..! जय माता दी नवरात्रि की बधाई
– जिसने सच्चे मन से जय माता दी बोल दिया, समझो माता रानी ने उसके लिए कुबेर का खजाना खोल दिया … तो बोलो जय माता दी।
– सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।
– मां दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश, भक्तो की पीड़ा हरे, मां करती कल्याण।
– माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं, माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।
– जीवन को दोराहों से निकालने वाली, सबकी बिगड़ी बनाने वाली जय मां शेरावाली।

Also Read :
Gudipadwa Wishes In Marathi 
Gudipadwa Information In Marathi

Read More From Festival