बालों में तेल लगाने से जुड़े मिथक- Myths Related to Hair Oiling in Hindi
रातभर बालों में तेल लगा कर रखना? नहीं
दरअसल, रातभर बालों में तेल लगाकर नहीं रखना चाहिए। हां, हम जानते हैं कि आप में से कई महिलाएं रातभर बालों में तेल लगाकर रखती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा करने से आपकी स्कैल्प पर धूल-मिट्टी इकट्ठी होने लगती है, जिस वजह से आपके बालों का नेचुरल ऑयल भी निकल जाता है। हम जानते हैं कि आप भी ऐसा नहीं चाहती होंगी और इस वजह से रातभर बालों में तेल लगा कर ना सोएं।
ऑयलिंग के बाद ना बनाएं टाइट चोटी
हर कोई हेयर ऑयलिंग के बाद अपने बालों को अच्छे से बांधना पसंद करता है। हालांकि, बालों में तेल लगाने के बाद आपको कभी भी बहुत टाइट चोटी या कंघी नहीं करनी चाहिए। दरअसल, ऐसा करने से बालों की जड़े कमजोर होती हैं और बाल अधिक खराब होते हैं। इस वजह से ऑयलिंग के बाद कभी भी टाइट पोनीटेल या चोटी ना बनाएं।
गीले बालों में ना लगाएं तेल
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपको गीले बालों में गर्म तेल लगाना कितना पसंद है लेकिन ध्यान रहे कि आप आज के बाद ऐसा ना करें। दरअसल, गीले बाल अधिक टूटते हैं और अगर आप गीले बालों में तेल लगाती हैं तो उनके टूटने की संभावना बढ़ जाती है। इस वजह से हमेशा उसी वक्त बालों में तेल लगाएं, जब आपके बाल एक दम सूखे हुए हों।
बहुत ज्यादा तेल ना लगाएं
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi