बालों में जुओं से जुड़े 5 मिथक- 5 Myths about Head Lice in Hindi
स्कैल्प पर खुजली होने का मतलब सिर में जुएं हैं
बालों में जुएं होने का यह एक सामान्य लक्षण हैं लेकिन किसी अन्य कारण से भी बच्चों के सिर में खुजली हो सकती है। हो सकता है कि उनके सिर में डैंड्रफ या फिर ड्राइनेस की वजह से खुजली हो रही हो। कई बार हाइजीन बनाए ना रखने की वजह से भी स्कैल्प पर खुजली (Irritation on Scalp) होने लगती है और इसका जुओं से कोई संबंध नहीं होता है।
एक सिर से दूसरे के सिर में आ जाती हैं जुएं
यह एक सबसे अधिक सामान्य मिथक () है और आपने भी अपनी मां के मुंह से कई बार ये बात सुनी होगी कि एक के सिर से दूसरे के सिर में जुएं आ जाती हैं। हालांकि, सच ये है कि जुएं उड़ नहीं सकती हैं। उनके केवल पैर होते हैं, जिसकी वजह से वो सिर्फ क्रॉल करती हैं। केवल जब आपका सिर किसी अन्य व्यक्ति के सिर से जुड़ता है तब ही जुएं दूसरे के सिर में जा सकती हैं।
हाइजीन नहीं बनाए रखने की वजह से हो सकती हैं जुएं
पर्सनल हाइजीन को बनाए रखना आसान नहीं होता है लेकिन इसका बालों में जुओं के होने से कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि अगर आपके बालों में जुएं हैं तो साफ-सफाई से आपकी कोई मदद नहीं होगी। ये कीड़े केवल आपकी स्कैल्प से खून चूसने से मतलब रखते हैं। इस वजह से जुओं को सिर से पूरी तरह से खत्म करने के लिए आपको कुछ अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं।
लंबे बालों में अधिक जुएं होती हैं
आपके बालों की लंबाई और जुओं का कोई संबंध नहीं हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके बाल लंबे, मीडियम या फिर छोटे हैं, जब तक जुओं को आपकी स्कैल्प से खून चूसने के लिए मिल रहा है तब तक उन्हें आपके बालों की लंबाई से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
पालतू जानवरों से बालों में ट्रांसमिट होने वाली जुएं
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi